मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर, 8400 पद होंगे तैयार, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1191200

मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर, 8400 पद होंगे तैयार, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सृजित पदों के पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर, 8400 पद होंगे तैयार, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी मंजूरी

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सृजित पदों के पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के अनुसार संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायक के पदों का पुनर्निधारण किया जाएगा, जिससे संस्थापन अधिकारी के 592, प्रशासनिक अधिकारी के 1674, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 3249 तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 2885 पद बढ़ जाएंगे.

अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के पुर्नगठन के लिए संवर्ग के 300 पदों पर एक संस्थापन अधिकारी, 100 पदों पर एक प्रशासनिक अधिकारी, 20 पदों पर एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तथा उपरोक्त पदों की गणना के पश्चात शेष पदों पर 1:2:3 के अनुपात में सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायक होने संबंधी नॉर्म्स निर्धारित हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, पीएम का घमंड बोल रहा, 5 साल भी नहीं चला सकते शासन

कई विभागों में भी पदों का होगा पुनर्निर्धारण
साथ ही जिन विभागों में कर्मचारियों की संख्या पर्याप्त नहीं है, उनमें भी पदों का पुनर्निर्धारण किया जाना है. इनमें विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग में 50 से अधिक पद, परंतु 100 से कम पदों पर न्यूनतम एक संस्थापन अधिकारी विभाग में 25 से अधिक पदों पर न्यूनतम एक प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रत्येक विभाग में न्यूनतम एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद पुनर्निर्धारित किया जाना है.उल्लेखनीय है कि कर्मचारी महासंघों की ओर से लंबे समय से मंत्रालयिक संवर्ग में वर्तमान में सृजित पदों के पुनर्निधारण की मांग की जा रही थी, ताकि मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकें.

Trending news