Chomu: आखिर पकड़े गए RTO उड़नदस्ते से मारपीट करने वाले बजरी माफिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1077993

Chomu: आखिर पकड़े गए RTO उड़नदस्ते से मारपीट करने वाले बजरी माफिया

राजधानी के चौमूं थाना पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार किया है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

Chomu: राजधानी के चौमूं थाना पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. चौमूं SHO हेमराज ने बताया कि टांटियावास टोल प्लाजा पर बजरी माफियाओं द्वारा परिवहन विभाग के उड़नदस्ते पर हमला करने के मामले में ट्रेलर चालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: इंद्रपुरा में PHC निर्माण मामले में नया मोड़, बिना परमिशन के चल रहा था काम

पुलिस ने आरोपी सायरमल यादव और मदनलाल यादव निवासी डाबड़ों की ढाणी उदयपुरिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी की रात्रि को परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बजरी से भरे ट्रेलर ने परिवहन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारते हुए टांटियावास टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड्स में रेलिंग को तोड़ते हुए फरार हो गया था और ट्रेलर चालक सहित अन्य लोगों ने परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ मारपीट भी की थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, 8 दिन में 85 मौत

इस मामले को लेकर परिवहन इंस्पेक्टर ने पुलिस थाने में राजकार्य बाधा और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. और इस मामले में शामिल शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Reporter: Pradeep Soni

Trending news