आरएएस 2018 (RAS 2018) में 12वें स्थान पर रहे गौरव बुडानिया (Gaurav Budania) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की है.
Trending Photos
Jaipur: सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. मूलतः चुरू (Churu News) के रहने वाले आरएएस 2018 (RAS 2018) में 12वें स्थान पर रहे गौरव बुडानिया (Gaurav Budania) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की है. गौरव इससे पहले RAS परीक्षा 2018 में भी 12वीं रैंक हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़े- सिविल सेवा परीक्षा-2020 का परिणाम जारी, IAS टीना डाबी की बहन Riya का हुआ चयन
सफलता के टिप्स शेयर करते हुए गौरव ने क्या कहा
जयपुर में रहकर सिविल सर्विस (Civil Services) की तैयारी में जुटे गौरव शिक्षक पिता रामप्रसाद बुडानिया की संतान हैं. वहीं, उनकी माता संतोष गृहणी हैं. अपनी सफलता के टिप्स शेयर करते हुए गौरव कहते हैं कि प्रतिदिन 6 से आठ घंटे तक पढ़ाई की. बार बार रिविजन पर फोकस किया. आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई कर चुके गौरव कहते हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि टॉप 50 में मेरा नाम आएगा. गौरव के जयपुर (Jaipur News) स्थित निवास पर बधाइयों का तांता लग गया है. बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में मित्र-परिचित पहुंचे हैं.
यह भी पढ़े- बिजली निगमों में ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी, 4 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया
सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता
अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब दोस्तों ने मेरी रैंक (Rank) बताई तो एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ. कुछ समय तो समझने में ही लग गया कि मेरी 13वीं रैंक हैं. अन्य प्रतिभागियों को सफलता का टिप्स देते हुए उनका कहना है कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता. परिवार में सफलता का जश्न मनाया जा रहा है.