Trending Photos
जयपुर: लम्बे समय के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट एक मंच पर नज़र आए. जयपुर के होटल क्लार्क में आयोजित बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ बैठे दिखें. दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने राजस्थान से 50 हज़ार कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य रखा है.
इसी को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा मंत्री की प्रताप सिंह, बीड़ी कल्ला और धीरज गुर्जर भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: लंपी डिजीज: बचाव और रोकथाम के लिए 30 करोड़ रुपये का फंड जारी, CM गहलोत ने दी मंजूरी
गहलोत-पायलट के बीच नहीं हुई ज्यादा बात
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली चलने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महंगाई से हर कोई परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई दूर करने की बजाए कांग्रेस मुक्त करने की मुहिम में जुटी हुई है. कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी. वहीं सचिन पायलट ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से महंगाई के खिलाफ दिल्ली में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की. हालांकि, मंच पर बैठे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ज्यादा बातचीत होती नहीं दिखी.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें