Rajasthan- कोरोना के नए वैरिएंट से प्रदेश में बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2022380

Rajasthan- कोरोना के नए वैरिएंट से प्रदेश में बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Corona in Jaipur: कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद राजधानी में सामने आए कोरोना के 2 केसेज के आनेसे  चिंता बढ़ा दी है.  एक मरीज झुंझुनूं और दूसरा मरीज भरतपुर से जयपुर इलाज कराने आया है. इससे पहले जैसलमेर में 2 मरीज कोविड पॉजिटिव सामने आए थे. 

Corona Virus News

Corona in Jaipur: कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद राजधानी में सामने आए कोरोना के 2 केसेज के आनेसे  चिंता बढ़ा दी है. राजधानी में दो कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसमें एक मरीज एमएमएस हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लोन अस्पताल में भर्ती है. मरीजों में कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है. एक मरीज झुंझुनूं और दूसरा मरीज भरतपुर से जयपुर इलाज कराने आया है. इससे पहले जैसलमेर में 2 मरीज कोविड पॉजिटिव सामने आए थे. जिसके बाद इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसके लिए स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. 

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया है कि सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम, गला खराब आदि लक्षणों के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. अभी केरल, कर्नाटक, तमिलनाडृ, महाराष्ट्र, अन्य राज्यों में कोविड के केसेज बढ़े हैं. जहां कोविड का नया वैरिएंट भी सामने आया है.

हल्की, सर्दी खांसी बुखार, गला खराब के रोगी चिकित्सक सलाह समय पर लेते हैं तो रोग पर नियंत्रण किया जा सकता

आईएलआई रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में होम आईसोलेशन में रहे

चिकित्सक की सलाह के अनुसार कोविड की जाचं व उपचार समय पर लेते रहें

आईएलआई के रोगियों जिन्हें सर्दी खांसी, बुखार व गला खराब की तकलीफ है उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए

मास्क का उपयोग करना चाहिए

आवश्यकतानुसार हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से धोना चाहिए या सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए

आने वाले त्यौहार व नए साल पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना की जानी चाहिए

घबराने की नहीं, सतर्कता जरूरी

कोरोना के नए मामले और सरकार की एडवाइजरी को लेकर एसएमएस हॉस्पिटल अतिरिक्त अधीक्षक डॉ राजेंद्र बागड़ी ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. इसमें आपको सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता हे. आप डिस्टेंस मैंटेन करें. मास्क लगाएं. इसके साथ ही गर्म पानी का उपयोग करें.

यह भी पढे़ं- 

Jaipur News: CM भजनलाल ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कहाआमजन को निर्बाध हो बिजली सप्लाई

Rajasthan Assembly: अनोखा रहा राजस्थान विधानसभा का पहला दिन, बाइक-ट्रैक्टर ही नहीं, गदा संग पहुंचे विधायक

Trending news