बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह राज्य की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस अलाकमान पर जमकर हमला बोला.
Trending Photos
Jaipur : बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह राज्य की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस अलाकमान पर जमकर हमला बोला. लाल सिंह ने आरोप लगाए कि राजस्थान कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है और कांग्रेस नेता बाबा साहब के सपनों को कुचलने का काम कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ ही एससी मोर्चा राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है.
भाजपा एससी मोर्चा राजस्थान की मंगलवार से सीकर में प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने आए लाल सिंह सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से रुबरू हुए. इस मौके पर लाल सिंह के साथ मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद भोला सिंह भी मौजूद थे. अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा, राजस्थान में 3 साल से कांग्रेस सरकार है और यहां दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान में अपराधों में लगतार बढ़ोत्तरी हो रही है. एक साल में हत्या में 13 प्रतिशत तथा दुष्कर्म की घटनाओं में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई. इसी तरह लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर अपराध भी बढ़े हैं.
यह भी पढ़े- नाबालिग बेटी की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा मजबूर पिता, बोला- साहब, मेरी लाडली को ढूंढो
सोनिया-राहुल और प्रियंका पर उठाए सवाल
एससी मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह ने कांग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार दलित विरोधी है, दलितों पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने वाली सरकार है. इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार अपराधियों को बचाने का काम रह रही है. थानों में भी कोई सुरक्षित नहीं है, रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में छोटा सा भी अपराध होने पर पहुंच जाने वाले राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी को क्या राजस्थान आने का समय नहीं मिल रहा है ? राजस्थान में इतने अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन वो एक बार भी राजस्थान नहीं आए. भाजपा राज में सवाल उठाने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी, कम्युनिस्ट आदि नेता कहां छुपे हुए हैं ? क्या उन्हें राजस्थान में हो रहे अपराध नजर नहीं आ रहे हैं ?
निरंकुशल, तानाशाह सरकार, अपराधों को छुपा रहे नेता
एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है, वहां दलित सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस सरकारों में आज भी दलित दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया जा रहा है. कांग्रेस की राज्य सरकार निरंकुश, तानाशाह है, अपराध पर मौन साधे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता अपनी सरकार के पापों को छुपाने के कार्य कर रहे हैं.
कांग्रेस के संस्कार में छल कपट झूठ - लाल सिंह
एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रदेश में किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था, लेकिन कर्ज माफी नहीं हो पाई. कांग्रेस ने किसान, नौजवान, बेरोजगारों से छल किया है. सिंह ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के संस्कार में छल कपट झूठ है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो राजस्थान की पवित्र भूमि पर पाप बंद कर दें.
मोदी सरकार ने दी नई पहचान, कांग्रेस ने बाबा साहब के सपनों को कुचला
लाल सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है. हमने खाद्यान्न , वैक्सीन मुफ्त दिया. देशमें मोदी सरकार ने दलित समुदाय से 12 मंत्री बनाये. पीएम मोदी ने जहां जहां बाबा साहब अम्बेडकर के स्थल हैं उनकाे पंचतीर्थ बनाकर राष्ट्रीय स्मारक बना दिया है. वहीं, कांग्रेस ने बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों को कुचलने के काम किया है. सिंह ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को दलित, किसान, युवा, महिला विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि इसे चैन से नहीं बैठने देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहती है तो आंदोलन कर सरकार को जगाने के लिए आंदोलन करती है और सत्ता में होती है तो दलित हितों की रक्षा करती है.
यह भी पढ़े- Ajmer: 130 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर वापस लौटी लाजवंती देवी, 90% फेफड़े हो गए थे खराब