राजस्थान में राजीव गांधी युवा मित्रों के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में गहलोत ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए निशाना साधा है.
Trending Photos
Ashok Gehlot Tweet on Rajiv Gandhi Yuva Mitras in Rajasthan: राजस्थान में राजीव गांधी युवा मित्रों के मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में गहलोत ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए निशाना साधा है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.
भाजपा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर करीब 5000 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। ये किसी पार्टी से संबद्ध नहीं थे बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक कर रहे थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी। राज्य सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न… pic.twitter.com/E86R74BfKk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
राजीव गांधी युवा मित्रों का संबद्ध किसी पार्टी से संबद्ध नहीं थे, बल्कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम था. प्रदेश में ये काम सफलतापूर्वक कर रहे थे, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी.
गहलोत ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के नाम से परेशानी थी, तो नाम बदलकर इन युवाओं का कार्य जारी रख सकती थी. ये सभी युवा जयपुर में महीनों से अपनी बहाली के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि रोज सैकड़ों की संख्या में युवा मित्र मेरे से मिलने आ रहे हैं.
राज्य सरकार को संवेदनशील होकर इन युवाओं की मांग पर अविलंब सकारात्मक फैसला कर इनकी पुनः नियुक्ति करनी चाहिए. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि दौसा के युवा मित्र साथी राजकुमार गुप्ता भी इस धरने में शामिल थे. जिनकी अवसाद से असमय मृत्यु हो गई.
गहलोत ने अपने बयान में कहा कि कल मैं, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, और , पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस नेता उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. हम दिवंगत गुप्ता के परिजनों एवं सभी युवा मित्रों को
ये विश्वास दिलाते हैं, कि न्याय के लिए हम उनके साथ संघर्ष करेंगे.