जयपुर के इस अस्पताल में तैयार हुई देश की सबसे बड़ी मेडिकल इमरजेंसी, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1178668

जयपुर के इस अस्पताल में तैयार हुई देश की सबसे बड़ी मेडिकल इमरजेंसी, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

जयपुर के जेके लोन अस्पताल को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बच्चों के इस सरकारी अस्पताल में देश की सबसे बड़ी 40 बेड्स वाली मेडिकल इमरजेंसी तैयार हो चुकी है जो एक महीने के ड्राई रन के बाद शुरू कर दी जाएगी.

जयपुर के इस अस्पताल में तैयार हुई देश की सबसे बड़ी मेडिकल इमरजेंसी

Jaipur: जयपुर के जेके लोन अस्पताल को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बच्चों के इस सरकारी अस्पताल में देश की सबसे बड़ी 40 बेड्स वाली मेडिकल इमरजेंसी तैयार हो चुकी है जो एक महीने के ड्राई रन के बाद शुरू कर दी जाएगी. जेके लोन अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में बच्चों का इलाज किया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Invest Rajasthan Summit: युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन्वेस्ट राजस्थान से मिलेगा 9.69 लाख लोगों को रोजगार

राजस्थान से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा राज्यों से भी आपातकालीन स्थिति में बच्चों को जेके लोन अस्पताल में रेफर किया जाता है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जेके लोन अस्पताल में 40 बेड्स वाली एक अत्याधुनिक इमरजेंसी वार्ड तैयार हो चुका है. जहां बच्चों को हर बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. 

जेके लोन अस्पताल इमरजेंसी इंचार्ज डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि धीरे-धीरे अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल में आईसीयू और एनआईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई थी, लेकिन हर दिन बड़ी संख्या में गंभीर अवस्था में बच्चों को जेके लोन अस्पताल में रेफर किया जाता है. ऐसे में फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या पर्याप्त नहीं है. इसी के चलते इमरजेंसी वार्ड को इतने बड़े स्तर पर तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें- देवा गुर्जर हत्याकांड के मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर की बेंगू जेल में एंट्री, सामने आया ये खौफनाक सच

सरकारी क्षेत्र में राजस्थान सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में आम जनता को राहत देने के लिए बहुत सी सैगातें दी है. फ्री आईपीडी, ओपीडी योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की मदद से जनता को निशुल्क बेहतर ईलाज मिल रहा है. उम्मीद है जेके लोन अस्पताल जयपुर में शुरू होने वाली देश की सबसे बड़ी मेडिकल इमरजेंसी जो ICU से जुड़ी रहेगी इसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा और बच्चों को जल्द से जल्द ईलाज एक ही छत के नीचे मिल सकेगा. 

Trending news