शिक्षा मंत्री से मिला बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan985449

शिक्षा मंत्री से मिला बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस और भर्ती विज्ञप्ति जारी करवाने, अटकी हुई भर्तियों को जल्द पूरा करवाने और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को ज्ञापन सौंपा.

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन सौंपा गया.

Jaipur : राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा.प्रतिनिधि मंडल की ओर से उनकी लंबित चली आ रही मांगों को लेकर वार्ता की. 

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस और भर्ती विज्ञप्ति जारी करवाने, अटकी हुई भर्तियों को जल्द पूरा करवाने और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को ज्ञापन सौंपा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आश्वासन देते हुए कहा कि बेरोजगारों की सभी लंबित भर्तियों को लेकर विभाग की ओर से मंथन किया जा रहा है और जल्द ही प्रदेश के बेरोजगारों को राहत दी जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में स्कूल खोलने की तैयारी, डोटासरा बोले-हम नहीं चाहते कि बच्चों को भविष्य खराब हो

मुलाकात के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ यादव ने कहा कि 'शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी मांगों को सुना है और बेरोजगारों को जल्दी राहत देने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने और व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए पदों को लेकर भी शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया है मंत्री से मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बेरोजगारों को बड़ी राहत मिल सकती है.'

Trending news