जयपुर पुलिस के नए Logo का डीजीपी ने किया अनावरण, नीले रंग को आधार बनाकर इसे किया तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297296

जयपुर पुलिस के नए Logo का डीजीपी ने किया अनावरण, नीले रंग को आधार बनाकर इसे किया तैयार

डीजीपी एमएल लाठर ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में जयपुर पुलिस के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. 

जयपुर पुलिस के नए Logo का डीजीपी ने किया अनावरण, नीले रंग को आधार बनाकर इसे किया तैयार

Jaipur: डीजीपी एमएल लाठर ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में जयपुर पुलिस के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. डीजीपी एमएल लाठर ने नये लोगो की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जयपुर पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं को निरंतर आगे बढ़ाकर आमजन का विश्वास अर्जित करने के साथ ही अपराधों पर रोकथाम की दिशा में भी प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने डीजीपी को नए लोगों के बारे में जानकारी दी.

डीजीपी लाठर ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के नया लोगो लगाकर जयपुर पुलिस के नए लोगो का शुभारंभ किया. उन्होंने इस अवसर पर मौजूद एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, कैलाश विश्नोई, डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया के भी नया लोगो लगाया. 

इस मौके पर जयपुर के डीसीपी वंदिता राणा, पारिस देशमुख, राजीव पचार, योगेश गोयल, श्वेता धनकड़ और अरशद अली सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जयपुर पुलिस का यह नया लोगो डिजाइनर रोहित कामरा व उनकी टीम ने तैयार किया गया है. राजस्थान पुलिस के ध्वज की पृष्ठभूमि में मौजूद नीले रंग को आधार बनाकर नये लोगो को डिजाइन किया गया है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news