Trending Photos
Jaipur: जनाना अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक नई सफलता हासिल कर महिला को जीवनदान दिया है. महिला के अंडाशय में कई दिनों से पल रही 6 किलों की गांठ को सफल ऑपरेशन कर निकाला. चांदपोल अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने जयपुर की 32 वर्षीय महिला के अंडेदानी से गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया.
ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार को कोरोना में भी हुआ फायदा, खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व
अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर और डॉक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की गांठ सामान्य है लेकिन इतनी बड़ी गांठ अंडाशय में होना और उसकी सर्जरी करना बेहद जटिल है. गांठ की साइज बड़ी के होने के कारण महिला को चलने, सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी.
ये भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में 4,414 नए संक्रमित मामले, 103 लोगों ने गंवाई जान
ऑपरेशन में डॉक्टर नीलम भारद्वाज के निर्देशन में डॉ. लता रतनू,त्रिशला जैन, कविता शर्मा,रश्मि ,दृष्टि गोयल,मोहिनी सेठी,सुगन्धा शर्मा,हर्षिता, शिल्पा,अदिति आदि डॉक्टर्स की टीम ने योगदान दिया. ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि जयपुर की यह महिला कुछ दिन पहले इलाज के लिए आई थी. उसे डॉ नीलम भारद्वाज की यूनिट ने ऑपरेट किया, जिसके बाद आज अस्पताल में अंडाशय से इस तरह की इतनी बड़ी गांठ निकालने का जटिल ऑपरेशन किया है.