BSTC अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन, REET लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की है मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1008413

BSTC अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन, REET लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की है मांग

कोर्ट में होने वाली सुनवाई में बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में मजबूत पैरवी की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है.

बीएसटीसी अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं

Jaipur: 26 सितम्बर को आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल-1 से बीएड धारियों बाहर करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बीएसटीसी अभ्यर्थी (BSTC Candidates) धरने पर बैठे हैं. साथ ही कल से क्रमिक अनशन (fasting) की भी शुरूआत की जा चुकी है. ऐसे में 26 अक्टूबर को कोर्ट (Court) में होने वाली सुनवाई में बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में मजबूत पैरवी की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CWC में सोनिया गांधी की G-23 नेताओं को नसीहत, बोलीं- मुझसे मीडिया के जरिए बात न करें

क्रमिक अनशन पर बैठे बीएसटीसी अभ्यर्थी सचिन शर्मा (BSTC candidate sachin sharma) का कहना है कि लेवल-1  (REET Level-1) में शुरू से ही बीएसटीसी अभ्यर्थियों का हक रहा है, ऐसे में अगर लेवल-1 में बीएड धारियों (BEd Holders) को शामिल किया जाता है तो प्रदेश के 4 लाख बेरोजगारों (Unemployed) का सरकारी नौकरी (Government Job) लगने का सपना टूट जाएगा, क्यूंकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ही बीएसटीसी (BSTC) करता है क्योकि उसके बाद बीएड करने के लिए बड़ी राशि नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: एक महीने में 16 सरकारी छुट्टियां, कामकाज हो रहा प्रभावित

उन्होंने सरकार (Government) से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार बीएसटीसी संघर्ष समिति (BSTC Sangharsh Samiti) के हक में अपना निर्णय स्पष्ट करें, नहीं तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
Report- Aanoop Sharma

Trending news