पूर्व सीएम राजे ने सतीश पूनिया को बताया जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1466031

पूर्व सीएम राजे ने सतीश पूनिया को बताया जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना

राजे ने कहा कि सरकार के सीएम और पूर्व उप मुख्यमंत्री में संवाद ही नहीं है.पिछले राज की हमारी योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.चार साल की सरकार में अंतर्विरोध देखने को मिला. 

पूर्व सीएम राजे ने सतीश पूनिया को बताया जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jaipur:  प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सतीश पूनिया को जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष मिला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुराज से आक्रोशित जनता की आवाज बुलंद होगी. इस आवाज को बुलंद करने के लिए जेपी नड्डा आए हैं.उन्होंने कहा आप सबको पता है की जेपी नड्डा का पग फेरा कैसा है वह जहां भी गए हैं कमल खिलाकर ही आए हैं.

राजे ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के बाद हम कर्नाटक जाएंगे. उसके बाद जेपी नड्डा की अगुवाई में राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएंगे.झूठ बोलकर जो भी सत्ता अपनाता है.उसे आगे चलकर दुख पाना ही है.भले ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी हो लेकिन उसके पांच महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें जितवाईं. इससे जनता ने बता दिया की कांग्रेस सरकार में उनका भरोसा नहीं है.

राजे ने किया कांग्रेस नेताओं के हाल का जिक्र

राजे ने कहा कि सरकार के सीएम और पूर्व उप मुख्यमंत्री में संवाद ही नहीं है.पिछले राज की हमारी योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.चार साल की सरकार में अंतर्विरोध देखने को मिला. साथ ही महिला अत्याचार, धर्म परिवर्तन और देवी देवताओं का अपमान देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हमने ईआरसीपी पर काम किया लेकिन उस योजना पर काम करने की बजाय उसे विवादों में डाल दिया गया. इस योजना से प्रदेश के लोगों का जीवन बदलता लेकिन आज सबका भट्टा किसी ने बिठाया है तो वो  कांग्रेस है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि 2003 के बाद दो बार कांग्रेस की सरकार बनी तो है लेकिन वो कैसी बनी यह भी आपकी पता है.पिछली बार हम हारे तो सही लेकिन हम कांग्रेस से केवल 0.01फीसदी वोट से पीछे रहे.लोगों को बीजेपी की सरकार के काम याद आ रही है. जहां हमने 25 और 163 सीटें दिलवाई हैं.वहां एक बार फिर जीत दिलाएंगे.

खबरें और भी हैं...

फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला

नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव

सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !

Trending news