सरकार पर गरजे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले- पंजाब के CM नासमझ या Ashok Gehlot को समझ नहीं आ रही बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1026650

सरकार पर गरजे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले- पंजाब के CM नासमझ या Ashok Gehlot को समझ नहीं आ रही बात

शेखावत ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार है. वहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है. ऐसे में यही लगता है कि या तो पंजाब के मुख्यमंत्री नासमझ हैं या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

Sikar: हाल ही में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार (Central Government) ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कमी की. इसके बाद कुछ राज्यों ने भी वैट में कमी कर अपने राज्यों में इनकी कीमतों में कुछ कमी की है. 

अभी तक यह राजस्थान (Rajasthan) में राज्य सरकार (Rajasthan Government) के द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं किया गया है, जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लगातार राज्य सरकार को घेरे हुए हैं. 

यह भी पढे़ं- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, माता मोहन कंवर का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन

 

भाजपा नेता और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने आज नागौर जाते समय सीकर के भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की बात पर कहा कि केंद्र सरकार ने अपने करों में कमी कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है लेकिन राज्य सरकार ने इसके बाद भी राजस्थान में अब तक कोई निर्णय नहीं किया है. ऐसे में कहीं ऐसा नहीं हो कि भविष्य में राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चुकाने के एक-एक दिन का हिसाब मांग ले. 

शेखावत ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार है. वहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है. ऐसे में यही लगता है कि या तो पंजाब के मुख्यमंत्री नासमझ हैं या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री का जोधपुर दौरा, कनाल प्रोजेक्ट को लेकर बोले शेखावत

 

पंजाब सरकार ने ढोल-नगाड़ों समेत केंद्र सरकार के फैसले को सराहा
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के भावों के बावजूद भी केंद्र सरकार ने अपने राजस्व करों में कमी कर दिवाली के मौके पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर आम जनता को राहत प्रदान की है. इसके बाद करीब 10 से ज्यादा राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य में वैट में कमी कर कुछ राशि कम की है. कांग्रेस शासित पंजाब सरकार ने ढोल नगाड़ों के साथ केंद्र सरकार के फैसले को सरहाते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की है. लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने पर कोई निर्णय नहीं किया है.  

पंजाब के मुख्यमंत्री नासमझ हैं या...
शेखावत ने कहा कि या तो पंजाब के मुख्यमंत्री नासमझ हैं या फिर अशोक गहलोत समझ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में कहीं भविष्य में ऐसा नहीं हो कि राजस्थान की सरकार केंद्रीय करों में कमी होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमत चुकाने के एक-एक दिन का हिसाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगे.

उपचुनाव में भाजपा की हार पर बोले शेखावत
हाल ही में राजस्थान में धरियावद (Dhariyawad) और वल्लभनगर (Vallabhnagar) में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यदि कोई पार्टी उप चुनाव के परिणामों को मुख्य चुनाव का दर्पण समझती है तो वह बिल्कुल गलत है क्योंकि उपचुनाव की धारणा अलग होती है और मुख्य चुनाव की अलग. शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से पूरी तरह से आक्रोशित है. ऐसे में वह 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी. 

जल जीवन मिशन का सर्वे कार्य पूरा नहीं करने वाली कंपनी पर होगी कार्यवाही
केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सीकर जिले में सर्वे का काम करने वाली कंपनी ग्रामीण विकास युवा संस्थान के द्वारा समयावधि में कार्य पूरा नहीं करने की बात पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बात का मुझे ज्यादा ध्यान नहीं है लेकिन यह कार्य राज्य सरकार ने संस्था को दिया था लेकिन यदि ऐसी कोई बात सामने आती है तो राज्य सरकार को निर्देशित किया जाएगा कि संस्था पर ठोस कार्यवाही की जाए. शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार की एक पूर्ण पारदर्शी योजना है इसकी पूरी जानकारी देश के हर एक नागरिक को पोर्टल पर उपलब्ध है. जहां वह देख सकता है कि किस गांव में कितना कार्य हुआ है, कितनी राशि गांव के लिए स्वीकृत हुई है आदि.

Reporter- Ashok Singh

 

Trending news