Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2327303

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो, आप बेहरत प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ हि,  लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे. इस लिए हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz General Knowledge Question Due to deficiency of which vitamin dark circles start forming under the eyes

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज हमारे लिए बहुत अहम है. इससे आप ना सिर्फ प्रतियोगी पररीक्षाओं में अव्वल रहेंगे, बल्कि दैनिक जीवन में भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें, कि सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. ऐसे में, हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
जवाब 1 - थाईलैंड वह देश है, जहां बड़ी संख्या में सफ़ेद हाथी पाए जाते हैं इसलिए इसे सफ़ेद हाथी कीभूमि कहा जाता है, सफेद हाथी थाईलैंड में शाही शक्ति का प्रतीक हैं.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब 2 - प्यास ही वो चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवाल 3 - राष्ट्रीय हथियार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 3 - राष्ट्रीय हथियार दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है.

सवाल 4 - किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?
जवाब 4 - चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.

सवाल 5 - सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
जवाब 5 - सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.

सवाल 6 - किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं?
जवाब 6 -  हेल्थ लाइन (healthline.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अध्ययन से पता चलता है, कि विटामिन बी 12 की कमी स्किन की रंजकता (pigmentation) को बढ़ा सकता है, जो आपकी आंखों के नीचे काले घेरे विकसित करने में योगदान दे सकता है. आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया भी आपकी आंखों के नीचे काले घेरे का कारण बन सकता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.healthline.com/health/dark-circle-under-eyes#:~:text=One%20study%20suggests%20that%20low,dark%20circles%20under%20your%20eyes.)

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news