Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1952397

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?

Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

 

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 1 - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.

सवाल 2 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 2 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 

सवाल 3 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 3 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 4 - अहमदाबाद शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 5 - डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.

सवाल 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 6 - दुनिया में सबसे मीठा दूध गाय का होता है.

सवाल 7 - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 7 - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.

यह भी पढ़ें...

भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?

सवाल 8 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 8 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.

जवाब 9 -  किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?
सवाल 9 -   दरअसल, विटामिन B, विटामिन D, कैल्शियम और जिंक जैसे मिनरल्स की कमी की वजह से हाइट छोटी रह जाती है.

Trending news