जयपुर में मासूम से दरिंदगी, हैवान ने दांतों से नौंचा गाल, जेके लोन के ICU में भर्ती बच्ची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1523445

जयपुर में मासूम से दरिंदगी, हैवान ने दांतों से नौंचा गाल, जेके लोन के ICU में भर्ती बच्ची

Jaipur News : जयपुर के जवाहर नगर में एक व्यक्ति ने एक मासूम के हैवानियत की. दरिंदगी ऐसी कि वो दुष्कर्म नहीं कर पाया तो उसने बच्ची के गालों को दांतों ने नौच लिया.  

जयपुर में मासूम से दरिंदगी, हैवान ने दांतों से नौंचा गाल, जेके लोन के ICU में भर्ती बच्ची

Jaipur News : गुलाबी नगरी जयपुर से एक बार फिर शर्मसार करने का मामला सामना आया है. जयपुर के जवाहर नगर में एक व्यक्ति ने एक मासूम के हैवानियत की. दरिंदगी ऐसी कि वो दुष्कर्म नहीं कर पाया तो उसने बच्ची के गालों को दांतों ने नौच लिया.  

जवाहर नगर इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेके लोन के पोस्ट आपरेटिव सर्जिकल आईसीयू में बच्ची भर्ती है. जहां मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे बच्ची को भर्ती कराया गया.  

यह भी पढ़ें - क्या गजेंद्र सिंह शेखावत को मिलेगी राजस्थान की कमान, किसके इशारे पर अल्का गुर्जर ने दिया बयान

वार्ड में डॉ प्रमिला शर्मा की देखरेख में बच्ची का उपचार चल रहा है. डॉक्टर्स बच्ची का उपचार कर रहें है. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता का कहना है कि बच्ची का उपचार चल रहा है. यह कहना मुश्किल है कि रेप हुआ या नहीं हुआ. यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा. लेकिन बच्ची के जननांग में खरोंच है. डॉक्टरों की मेडिकल जांच के दौरान जननांग में इंजरी सामने आई है. वहीं बच्ची के चेहरे पर भी कुछ निशान है. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची का किसी तरह का ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पीड़िता के पड़ोसी को हिरासत में लिया है. जवाहर नगर पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. सामने आया है कि आरोपी युवक टॉफी का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया था. जिसके बाद उसने दरिंदगी की.

ये भी पढ़ें-  

किरोड़ीलाल मीणा को बीजेपी ने दी खुली छूट, पूर्वी राजस्थान में बड़ा दांव लगाने की तैयारी, ये है रणनीति

बीजेपी-कांग्रेस को सबक सिखाने फिर आ रही है RLP, 200 सीटों पर देगी टक्कर- हनुमान बेनीवाल

Trending news