चांदी की औद्योगिक मांग में कोई खास बदलाव नहीं रहा. हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर इंडस्ट्री से मांग सामान्य रहने पर कीमतों में कोई हलचल नहीं रही. जयपुर और जोधपुर के थोक बॉयर्स की ओर से भी मांग सामान्य रही. चांदी आज बिना किसी बदलाव के नजर आई.
Trending Photos
Jaipur: सोना कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर रहा. आज सोना सभी सेगमेंट में 200 रुपये प्रति दस ग्राम तेज रहा. चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. इस कारोबारी सप्ताह में तीन दिन सोना कीमतों में तेजी रही है.
तेजी के साथ सोना जून महीने में नई ऊंचाई पर पहुंचा है. आज सोना 24 कैरेट 52,550 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. निवेशकों की ओर से भी सोने की मांग में सुधार रहा. विदेशी निवेशक भी सोने की नई खरीद करते दिखे, आगामी वैवाहिक सीजन को देखते हुए घरेलू मांग में भी सुधार है.
बिना किसी बदलाव के नजर आई चांदी
चांदी की औद्योगिक मांग में कोई खास बदलाव नहीं रहा. हैंडीक्राफ्ट और फर्नीचर इंडस्ट्री से मांग सामान्य रहने पर कीमतों में कोई हलचल नहीं रही. जयपुर और जोधपुर के थोक बॉयर्स की ओर से भी मांग सामान्य रही. चांदी आज बिना किसी बदलाव के नजर आई.
क्या कहती हैं कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार, सोना कीमतों में आज 200 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग में तेजी रही. सोना 24 कैरेट 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,400 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी आज 64 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. मांग दबाव भी सामान्य रहा.
यह भी पढे़ं- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
यह भी पढे़ं- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.