Gold Silver Price Today: सोना कीमतों में आया सुधार, चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230067

Gold Silver Price Today: सोना कीमतों में आया सुधार, चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

सोना कीमतों में गिरावट का दौर आज थमता नजर आया. सोना सभी सेगमेंट में तेज रहा. सोना कीमतों में 100 से 150 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में मांग दबाव आज सामान्य रहा.

फाइल फोटो

Jaipur: सोना कीमतों में गिरावट का दौर आज थमता नजर आया. सोना सभी सेगमेंट में तेज रहा. सोना कीमतों में 100 से 150 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में मांग दबाव आज सामान्य रहा. चांदी की नई मांग बाजार में नहीं दिखी.

कीमती धातुओं से निवेशकों की दूरी बनी रही. स्थायी निवेशक नहीं आने से बाजार में हलचल कम है. गोल्ड की मांग अंतराष्ट्रीय बाजार में रहने से कीमतों में हल्की बढ़त रही. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज सोना सभी सेगमेंट में 100 से 150 रुपए प्रति दस ग्राम तेज रहा. जयपुर के सराफा कारोबार में सोने की घरेलू मांग भी सामान्य रही.

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में तेजी रही. सोना सभी सेगमेंट में 100 से 150 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा रहा. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी आज 62 हजार 300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी रही. चांदी की औद्योगिक मांग भी कमजोर रही.

यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशिवाले आज झगड़ालू इंसान से रहें दूर, मीन राशि कामकाज पर रखें पूरा ध्यान

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news