Gold Silver Price Update: सोना और चांदी कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288176

Gold Silver Price Update: सोना और चांदी कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव...

आज की तेजी के साथ सोना 24 कैरेट एक बार फिर से 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 59 हजार रुपए प्रति किलो को पार गई.

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज की तेजी के साथ सोना 24 कैरेट एक बार फिर से 53 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 59 हजार रुपए प्रति किलो को पार गई. सोना अैर चांदी कीमतों में आज सभी सेगमेंट में तेजी रही. रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खरीद अब रफ्तार पकड़ रही है, ऐसे में कीमतों में उछाल बने रहने की संभावना है. आज सोना कीमतों में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई, वहीं चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई. 

सोना और चांदी कीमतों में जबरदस्त उछाल

सोना कीमतों में आज 400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी

चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो का आया उछाल

सोना 24 कैरेट 53,150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर

सोना जेवराती 50,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर

सोना 18 कैरेट 42,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा

सोना 14 कैरेट 34,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर

59 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 59 हजार 200 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग आज कमजोर रही, मांग दबाव सामान्य बना रहा. ज्वैलर्स की ओर से भी चांदी की खरीद में सुधार देखा गया. सोना अंतराष्ट्रीय बाजार में भी आज उछाल पर रहा. घरेलू बाजार में भी नई खरीद का दौर सामान्य बना रहा.

यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- घर लौट आएगा फंसा हुआ धन, मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा, करें ये सरल उपाय

Trending news