जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों के 21 शहरों के लिए खुशखबरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1300825

जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों के 21 शहरों के लिए खुशखबरी

Good news for Jaipur, Ajmer, Tonk and Dausa: राजस्थान में अच्छी बारिश और मानसून को देखते हुए बीसलपुर बांध से खुशखबरी आई है कि वो मार्च महीने तक जयपुर, अजमेर, दौसा और टोंक जिलों के 21 शहरों की प्यास बुझा सकता है.

जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों के 21 शहरों के लिए खुशखबरी

Jaipur news: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर सामने आई है. बीसलपुर बांध अब जयपुर के साथ साथ अजमेर, टोंक और दौसा को मार्च महीने तक पानी पिलाएगा. मानसून की बारिश में अब तक इस बांध में 37 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की जा चुकी है. जिस तरीके से पिछले कुछ समय से बारिश हो रही है. और मौसम विभाग ने आने वाले समय में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. उस लिहाज से अगले दो महीने में बांध में और तेजी आ सकती है. जिससे जयपुर, दौसा, अजमेर और टोंक जिलों के लोगों की मार्च तक प्यास बुझाई जा सकेगी.

21 शहरों को 8 महीने की राहत

जयपुर,अजमेर,टोक और दौसा जिलों के 21 शहरों और हजारों गांवों की लाइफलाइन कहे जाने वाला बीसलपुर बांध अब मार्च तक पानी पिलाएगा. बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है. कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद त्रिवेणी नदी का गेज लगातार बढता जा रहा है. हालांकि जब त्रिवेणी का गेज 5 मीटर पर चलेगा. तब जाकर बीसलपुर बांध में पानी तेजी से आएगा. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बांध में पानी की आवक होने से फिलहाल जलसंकट तो टल गया है. ऐसे में जलसंसाधन और जलदाय विभाग की बांध में पानी आने की उम्मीदे बढ गई है.

बांध में पानी का गणित 

कुल भराव क्षमता : 39.70 टीएमसी
उपयोग क्षमता : 33.15 टीएमसी
डेम का लेवल : 311.11 मीटर
बांध में स्टोरेज : 14.404 टीएमसी

ये भी पढ़ें- बगरू में शिव मंदिर में फिर टूटी मिली मूर्ति, जांच में जुटी पुलिस

2014 में 14 मीटर की उंचाई पर बही थी त्रिवेणी

जल संसाधन विभाग की माने तो वर्ष 2016 में त्रिवेणी 14 मीटर ऊंचाई पर बही तो बांध पर चादर चली. वहीं साल 2019 में त्रिवेणी 09 मीटर ऊंचाई पर बही तो चादर चली और ऐसे में अब त्रिवेणी से आस लगाई जा रही है कि बांध के बहाव क्षेत्र में पानी की आवक लगातार बढ़नी चाहिए. भीलवाड़ा में अच्छी बारिश से लगातार पानी की आवक हो रही है. जिस कारण गोवटा बांध ओवरफ्लो हो गया लेकिन अब इतंजार है बीसलपुर के ओवरफ्लो होने का. ताकि जयपुर के साथ साथ टोंक, अजमेर और दौसा के लाखों लोगों को मार्च महीने तक पर्याप्त पीने का पानी मिल सके.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें

Trending news