विश्विवद्यालयों में खाली पदों को भरने के लिए राज्यपाल ने दिए निर्देश, पारदर्शिता पर भी विशेष जोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056984

विश्विवद्यालयों में खाली पदों को भरने के लिए राज्यपाल ने दिए निर्देश, पारदर्शिता पर भी विशेष जोर

 वित्त विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार पदों को भरने की स्वीकृतियां जारी करने और विश्वविद्यालयों को भी स्वीकृत पदों पर नियुक्तियों की कार्यवाही समयबद्ध किए जाने पर जोर दिया. 

कलराज मिश्र.

Jaipur: राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक रिक्त पदों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इन्हें भरने की कार्यवाही त्वरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार पदों को भरने की स्वीकृतियां जारी करने और विश्वविद्यालयों को भी स्वीकृत पदों पर नियुक्तियों की कार्यवाही समयबद्ध किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Alwar: गैर मर्द के साथ मां के संबंध से परेशान बेटों ने कर दिया ये कांड, 8 घंटे में ही पकड़े गए

राज्यपाल ने इन बातों पर दिया जोर
- विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों की स्वीकृति, संचालन और संकाय से जुड़ी नियुक्तियों और अन्य सभी व्यवस्थाओं में एकरूपता की नीति अपनाए जाने की आवश्यकता.
- विश्वविद्यालयों में हो रहे नवाचारों, विद्यार्थी हित से जुड़े मुद्दों और शोध कार्यों की गुणवत्ता के लिए भी सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत.
- नए स्वीकृत पदों को भरते समय पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया जाए.
- नई शिक्षा नीति समग्रता और तत्परता से लागू किया जाए.
- विद्यार्थियों में कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के सबंध में भी विश्वविद्यालय गंभीर होकर प्रयास करें.
- विश्वविद्यालयों को हमारी सांस्कृतिक विरासत और लोकतंत्र की भावना के प्रति विद्यार्थियों में आस्था पैदा करने का महती कार्य भी करना चाहिए.
- विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना का निर्णय करने के पीछे भी यही मंशा रही.
- बदलते समय के अनुसार उपयोगिता और नवीनतम ज्ञान के हिसाब से पुस्तकों के संशोधित संस्करणों को लागू किया जाए.

यह भी पढ़ें- बीना गुप्ता और हिमांशु शर्मा के वायरल ऑडियो को लेकर सरकार पर BJP का हमला, ACB जांच की मांग

आरम्भिक सत्र में विश्वविद्यालयों के सामाजिक दायित्व, गोद लिए गांवों के विकास, विशेष योग्य विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम एवं सुविधाओं के विकास, वित्तीय प्रबंध, समान विषय में समान पाठ्यक्रम, अंतर्विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, संसाधनों के सृजन एवं उपयोग, कैम्पस प्लेसमेंट, राज्य विश्वविद्यालय प्रबंध प्रणाली सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा, बीडी कल्ला, राजेंद्र यादव, अशोक चांदना सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news