Jaipur: कोरोना के बढ़ते कहर की बीच निजी स्कूलों की मनमानी, Online क्लासेस को किया बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1029266

Jaipur: कोरोना के बढ़ते कहर की बीच निजी स्कूलों की मनमानी, Online क्लासेस को किया बंद

देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ने लगा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ने लगा है. बढ़ते केसों के बीच निजी स्कूलों (Private Schools) की मनमानी चरम पर है. करीब सभी निजी स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) को बंद किया गया.

100 फ़ीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस को बंद किया गया है. 100 फ़ीसदी क्षमता के आदेश के बाद भी स्कूलों में करीब 60 फ़ीसदी बच्चे पहुंच रहे हैं. कोरोना के डर से अभी भी करीब 40 फ़ीसदी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.ऐसे में इन बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है. निजी स्कूलों की मनमानी के चलते ऑनलाइन क्लासेस बंद होने से बच्चे कहीं पिछड़ ना जाएं.

यह भी पढे़ं- Jaipur में फिर लौटा कोरोना, 54 पॉजिटिव में से 39 मरीज Fully Vaccinated

राजधानी जयपुर (Jaipur News) में कोरोना एक बार फिर एक्टिव होता हुआ दिखाई दे रहा है. 9 नवंबर से लेकर आज 16 नवंबर तक की बात की जाए तो जयपुर जिले में इन आठ दिनों में 54 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं.

यह भी पढे़ं- शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करने की छूट, जानिए CM Gehlot ने लिए कौन-कौन से निर्णय

साथ ही आपको बता दें कि राज्य (Rajasthan News) में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. 100% यानी पूरी क्षमता के साथ स्कूल (School) खुलने के 24 घंटे के अंदर ही अब स्कूली छात्र कोरोना (Corona) की चपेट में आने लगे हैं. जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल (Maharaja Sawai Mansingh School) में मंगलवार को दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद फिर स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लेते हुए अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया है.

 

Trending news