Jaipur में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ, मिलेगी निशुल्क दवाईयां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1061144

Jaipur में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ, मिलेगी निशुल्क दवाईयां

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जब से प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण आया है तभी से शहरवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

होम्योपैथिक चिकित्सालय.

Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में आज निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय का शुभारंभ हुआ. चिकित्सालय का उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) द्वारा किया गया. यह होम्योपैथिक चिकित्सालय सुभाष नगर शॉपिंग कंपलेक्स स्थित जेडीए के अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में स्थापित किया गया है. 

इस चिकित्सालय के बनने से क्षेत्र के आस-पास के लोगों को होम्योपैथी (Homeopathic Clinic) की दवाईयां और उपचार निशुल्क सामुदायिक केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जब से प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण आया है तभी से शहरवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jaipur : CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स की 83 Battalion का स्थापना दिवस

वहीं, अब इस लड़ाई को तेज करने के लिए आज होम्योपैथी का निशुल्क चिकित्सालय स्थापित किया गया है, जिसका क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज मुद्गल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. 

Reporter- Anoop Sharma 

Trending news