साइबर अपराधों पर लगाम लगाने Jhunjhunu पहुंचे IG उमेश चंद्र दत्ता, जानें क्या कहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1110449

साइबर अपराधों पर लगाम लगाने Jhunjhunu पहुंचे IG उमेश चंद्र दत्ता, जानें क्या कहा

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने और लॉ एंड आर्डर(Law & order) को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक की जाएंगी

IG Umesh Chandra Dutt Pic

Jhunjhunu: जयपुर रेंज के आईजी उमेशचंद्र दत्ता( IG Umesh Chandra Dutt) ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे. झुंझुनूं पहुंचने पर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा और एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने उन्हें सर्किट हाउस में गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही आईजी उमेशचंद्र दत्ता को  पुलिस के जवानों की तरफ से गार्ड ऑफ़ ऑनर(Guard of honour) भी दिया गाया. 

आईजी उमेशचंद्र दत्ता( IG Umesh Chandra Dutt) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की अपराध पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने और लॉ एंड आर्डर(Law & order) को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक की जाएंगी जिसमें एक मजबूत रणनीति बनाकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की छवि को आम जनता में बेहतर बनाने के लिए का वह प्रयास करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के नदीपार क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

इसके अलावा आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने क्षेत्र में पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखी योजनाओं को और भी सुदृढ़ बनाते हुए, आम जनता से संवाद करते हुए समस्याओं को हल करते हुए, उनमें  विश्वास बढ़ाने पर बल देने की बात कहीं. साथ ही साइबर अपराध( Cyber Crime) की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा बॉर्डर पर भी अपराध पर लगाम लगाने की बात कहते हुए कहा कि  लिए राज्य की सीमा पर आपराधिक गैंग और उनको पनाह देने वालों की पहचान करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएंगी.

रिपोर्टरः संदीप केडीया

Trending news