अरब सागर की खाड़ी से उठा तूफान ताऊते तूफान (Tauktae) का असर राजस्थान तक पहुंचते-पहुंचते कम हो चुका है.
Trending Photos
Jaipur : अरब सागर की खाड़ी से उठा तूफान ताऊते तूफान (Tauktae) का असर राजस्थान तक पहुंचते-पहुंचते कम हो चुका है. बीती देर रात राजस्थान में इस तूफान ने प्रवेश किया और सुबह 5.30 बजे उदयपुर से 60 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण दिशा में इसका केंद्र रहा. गुजरात तट पर टकराने के बाद जैसे जैसे तूफान आगे बढ़ा. वैसे वैसे इसकी रफ्तार भी कम होती चली गई. हालांकि तूफान के कमजोर पड़ने के बाद भी राजस्थान के अधिकतर जिलों (Rajasthan Weather Update) में इस तूफान का असर देखने को मिला. इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. डूंगरपुर जिले (Dungarpur) में सबसे ज्यादा 332 एमएम बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan के Mount Abu में Tauktae तूफान ने मचाई तबाही, तस्वीरें ही दे रही हैं गवाही
तूफान का असर पिछले 3 दिनों से राजस्थान (Tauktae Tufan In Rajasthan) में देखने को मिल रहा है. इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 48 घंटों की बात की जाए तो जहां दिन के तापमान में करीब 10 से 12 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान (Change In Weather) के 12 जिलों में जा दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, तो वहीं 8 जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों में भी रात का तापमान 22 डिग्री के नीचे दर्ज किया.
बदले मौसम के चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी
डूंगरपुर में सबसे ज्यादा 232 है में बारिश की भी दर्ज. सीकर 11 MM,अजमेर 75.1 एमएम, भीलवाड़ा 30.8 एमएम, वनस्थली 27.2 एमएम, जयपुर 38.5 एमएम, कोटा 21 एमएम, चितौड़गढ़ 28 एमएम, डबोक 76.1 एमएम, बाड़मेर 15.2 एमएम, सवाई माधोपुर 13 एमएम, जोधपुर 13.7 एमएम, धौलपुर 38 एमएम, करौली में 10 एमएम बारिश की गई दर्ज.
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि "फिलहाल तूफान कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में साउथ राजस्थान के उदयपुर संभाग के जिलों में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर जिले में 232 एमएम दर्ज की गई है. इसके साथ ही आज इस सिस्टम का असर अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बना हुआ है.
उत्तर पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में दिनभर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 12 से 20 घंटे तक इस मौसम का असर इसी तरह बने रहने की संभावना है. कल 20 मई को इस तूफान का असर कम होता नजर आएगा. कल भरतपुर संभाग में इस तूफान का असर रहेगा. जबकि ज्यादातर भागों में एक बार फिर से मौसम शुष्क बना हुआ नजर आएगा."
यह भी पढ़ें- Rajasthan में हो गई तूफान Tauktae की Entry! इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी