Kotputli: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पांच बैंचों में 1,104 प्रकरणों का निस्तारण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185272

Kotputli: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पांच बैंचों में 1,104 प्रकरणों का निस्तारण

लोक अदालत के दौरान विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहें. लोक अदालत हेतु कुल 05 तथा कोटपूतली न्यायक्षेत्र अवस्थित समस्त राजस्व न्यायालयों हेतु 01 बैंच का गठन किया गया, जिसमें प्रथम बैंच में एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा के समक्ष कुल 643 केसेज रखे गए. 

Kotputli: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पांच बैंचों में 1,104 प्रकरणों का निस्तारण

Kotputli: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं जिला व सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में कोटपूतली न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में हुआ. 

इस दौरान सभी बैंचों में कुल 1,104 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 2 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपयों के अवॉर्ड पारित किए गए. साथ हीं, 17 वित्तीय संस्थाओं के 871 से अधिक प्रि-लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर 31 प्रार्थना पत्रों पर सुलह वार्ता कर वादी एवं प्रतिवादीगण के बीच सुलह करवाई गई. वहीं, इस दौरान राजस्व संबंधित प्रकरणों हेतु गठित बैंच के माध्यम से 44 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. 

वहीं म्यूटेशन, जाति, मूल, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित कुल 9218 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर निस्तारण किया गया. प्री-लिटिगेशन में धारा 138 एनआई के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण और राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों पर सुलह वार्ता की गई. 

लोक अदालत के दौरान विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहें. लोक अदालत हेतु कुल 05 तथा कोटपूतली न्यायक्षेत्र अवस्थित समस्त राजस्व न्यायालयों हेतु 01 बैंच का गठन किया गया, जिसमें प्रथम बैंच में एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा के समक्ष कुल 643 केसेज रखे गए. इसमें 108 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया, जिसमें 2,55,88, 000  के अवॉर्ड पारित किए गए.

द्वितीय बैंच में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली प्रथम निलेश चौधरी की अध्यक्षता में कुल 770 केसेज रखे गए, जिसमें 399 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. तृतीय बैंच अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली द्वितीय ऋचा चौधरी की अध्यक्षता में कुल 1435 केसेज रखे गए, जिसमें 188 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. 

चतुर्थ बैंच सिविल न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली ऋषभ अग्रवाल की अध्यक्षता में कुल 823 केसेज रखे गए, जिसमें 230 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. पंचम बैंच अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली मीनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में कुल 849 केसेज रखे गए, जिसमें 210 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया, जिनमें 95 प्रकरण रेवेन्यू न्यायालय से रखे गए, जिनमें 44 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. 

बैंच 19 में कोटपूतली न्यायक्षेत्र स्थित समस्त राजस्व न्यायालयों से संबंधित रखे गए प्रकरणों हेतु गठित बैंच के सदस्य राजस्व अधिकारी एसडीएम ऋषभ मंडल रहें.  उक्तानुसार तालुका न्यायक्षेत्र में गठित कुल पांच बैंचों में कुल 3651 केसेज रखे गए, जिसमें 1,104 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. इसमें 2,55,88, 000 के अवॉर्ड पारित किए गए. एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा ने बताया लोक अदालत समय समय पर आयोजित की जाती रहेगी, जिससे समय पर विभिन्न केसों का निस्तारण किया जा सकें. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढे़ं: Optical Illusion बतायेगा की आपसे मिलकर लोगों को कैसा लगता है ?

Trending news