Shortest Test match, IND vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है.
Trending Photos
Shortest Test by balls bowled: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. इतना ही नहीं, इसके साथ ही इस मैच में ऐसा रिकॉर्ट बना, जिसे हमेशा याद किया जाएका. बता दें, कि दूसरा टेस्ट मैच 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट रहा. मैच में सिर्फ 642 गेंदें ही फेंकी गई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने केपटाउन न्यूलीलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (newlands cricket ground) में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से धूल चटा दी.
मैच में फेंकी गईं सिर्फ 642 गेंदें
भारत की टेस्ट इतिहास में केपटाउन में अब तक की यह पहली टेस्ट जीत है. इस टेस्ट मैच में कुल 33 विकेट गिरे और इसकी खास बात यह रही कि ये मैच दो दिन तक भी नहीं चला. इस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट (Shortest Test by balls bowled) रहा. मैच में सिर्फ 642 गेंदें ही फेंकी गई.
टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ
दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 32 रन से जीता था. भारत ने दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. इससे पहले 2010-11 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थीं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच 1932 में मेलबर्न का टेस्ट मैच था, जोकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को पारी और 72 रन से जीता था, जिसमें 656 गेंदें फेंकी गई थी. इसका अलावा टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा टेस्ट 1935 में ब्रिजटाउन का है, जोकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने इस मैच को चार विकेट से जीता था और इस मैच में 672 गेंदें डाली गई थी.
भारत के लिए यह तीसरा टेस्ट मैच
भारत के लिए यह तीसरा टेस्ट मैच था, जोकि दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया. इससे पहले, 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में और 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच केवल दो दिन में ही समाप्त हो गया था.