Jaipur: नीलगर शेखावटी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज जयपुर के रामगढ मोड स्थित कर्बला में विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा.इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 53 जोड़े निकाह कबूल कर अपनी जिंदगी का सफर का आगाज किया.
Trending Photos
Jaipur: नीलगर शेखावटी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज जयपुर के रामगढ मोड स्थित कर्बला में विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा.इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 53 जोड़े निकाह कबूल कर अपनी जिंदगी का सफर का आगाज किया. इन जोडों में देशभर के विभिन्न राज्यों से दुल्हे-दुल्हन के जोडे बनाए गए हैं. जिसमें राजस्थान के जयपुर,सीकर,झुंझुनू,नागौर सहित अन्य जिले शामिल हैं. इसके अलावा कलकत्ता, हरियाणा, दिल्ली, मुम्बई सहित अन्य राज्यों से भी जोड़े बनाए गए.
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए बडी संख्या में समाज के लोग समारोह में शामिल हो रहे हैं. नीलगर शेखावटी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हे,दुल्हन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई. तो वहीं खाने के लिए सभी लोगों के लिए व्यवस्था की गई. शेखावाटी युवा रंगरेज समाज समिति की ओर से विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.
शेखावाटी युवा रंगरेज समाज समिति के कोषाध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इसका मुख्य कारण है कि फिजूल खर्च को रोकना,समय की बचत करना साथ ही ज्यादा से ज्यादा खर्च अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर शिक्षत करने का आह्वान किया गया.ताकि समाज के युवा शिक्षत होकर देश- प्रदेश की मुख्यधारा ये जुडकर समाज का नाम रोशन करें.