Jaipur: जेडीए में बंपर नौकरी जल्द, 40 साल बाद नए सिरे से कैडर स्ट्रैन्थ की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395920

Jaipur: जेडीए में बंपर नौकरी जल्द, 40 साल बाद नए सिरे से कैडर स्ट्रैन्थ की तैयारी

Job In JDA: जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक में कैडर स्ट्रेन्थ का नए सिरे निर्धारण का बड़ा फैसला किया गया.  चालीस सालों के इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर कैडर स्ट्रेन्थ का पुन: निर्धारण किया जाएगा. 

नए सिरे से तय किए गए कैडर स्ट्रेन्थ

Jaipur: जेडीए के चालीस सालों के इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर कैडर स्ट्रेन्थ का पुन: निर्धारण किया जाएगा. प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक में कैडर स्ट्रेन्थ का नए सिरे निर्धारण का बड़ा फैसला किया गया. किस संवर्ग के कितने पदों के बढ़ाने या घटाने की तैयारी हैं, कैडर स्ट्रेन्थ का पुर्ननिर्धारण होगा तो शहर के लोगों के काम में रफ्तार आएगी.

काम की रफ्तार बढ़ाने, शहर की आवश्यकता अनुसार काम करने और बेरोजगार युवाओं के लिए जेडीए में भर्ती के अवसर जल्द खुलेंगे. जयपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना के बाद पहली बार व्यापक तौर पर सभी संवर्गों के कैडर स्ट्रेन्थ के दुबारा निर्धारण का फैसला किया गया है.  यह फैसला जेडीए आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया. यह मामला अंतिम स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा जाएगा. 

नए सिरे से कैडर स्ट्रेन्थ के निर्धारण की सबसे बड़ी वजह शहर का तेजी से बढ़ता आकार और बढ़ती आबादी की बढ़ती जरूरतें है. जेडीए सचिव उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में अधिकारियों की कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने जरूरत के अनुसार जेडीए के विभिन्न संवर्गों में स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने या उन्हें घटाने की सिफारिश की थी. जेडीए की कार्यकारी समिति की हुई बैठक में काफी मंथन के बाद विभिन्न संवर्गों के कैडर स्ट्रेन्थ के पुन: निर्धारण का फैसला किया गया. 

नए सिरे से तय किए गए कैडर स्ट्रेन्थ के फायदे

- भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार मंथन कर विभिन्न संवर्गों के पद फाइनल किए गए हैं.
- नए सिरे से कैडर स्ट्रेन्थ के निर्धारण से शहर के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
- मैन पावर की कमी से जेडीए से संबंधित विभिन्न कार्य और विकास कार्य नहीं अटकेंगे.
- जेडीए सेवा के बढ़ाए गए पदों पर नई भर्ती हो सकेगी.
- एक्स कैडर के पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आने वाले कार्मिकों के लिए भी पहले से अधिक मौके होंगे.
- जेडीए सेवा के अधिकारी जो बिना स्वीकृत पद के कामचलाऊ व्यवस्था के भरोसे चल रहे हैं, उनकी स्थायी नियुक्ति हो सकेगी.
- पद बढ़ने से पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे कार्मिकों की पदोन्नति हो सकेगी.
- अनावश्यक पदों को समाप्त किया गया, वहीं भावी आवश्यकता के अनुसार कई पदों की संख्या बढ़ाई गई है.

इसके अलावा जेडीए की प्रवर्तन शाखा, लेखा शाखा, विधि शाखा, उद्यानिकी शाखा आदि संवर्गों में भी नए सिरे कैडर स्ट्रेन्थ निर्धारित किया गया है. 

- उद्यानिकी शाखा के पदों को 40 से घटाकर 35 किया जाना है.
- सहायक उद्यान निरीक्षक के पद 3 से बढ़ाकर 8 और फोरेस्ट गार्ड के 10 नए पद स्वीकृत किया जाना प्रस्तावित है.
- माली के 20 पद समाप्त किए गए हैं.
- जेडीए अपीलीय अधिकरण के सदस्य का पद 1 से बढ़ाकर 3 किया जाना प्रस्तावित है.
-सहायक विधि अधिकारी के पद 2 से 4 व विधि सहायक के पद 23 से 31 किए जाने हैं
-जेडीए की लेखा शाखा के पद 100 से बढ़ाकर 112 प्रस्तावित किए गए हैं
- लेखाकारों के पद 18 से बढ़ाकर 30 किए जाने हैं.
- विधि शाखा के पद 39 से बढ़ाकर 54 किए जाने हैं.
- सूचना तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के चलते सबसे अधिक बढ़ोतरी आईटी शाखा में प्रस्तावित की गई है.
- इस शाखा में कुल पदों की संख्या 16 से बढ़ाकर सीधे 132 किए जाने की तैयारी है.
- सूचना सहायकों के पद 5 से बढ़ाकर सीधे 100 किया जाना प्रस्तावित है.
- जेडीए की प्रवर्तन शाखा में पदों को 82 से बढ़ाकर 103 किया जाना है.
- उप नियंत्रक प्रवर्तन के पद 4 से बढ़ाकर 8, प्रवर्तन अधिकारी के पद 15 से बढ़ाकर 30 किए जाने हैं.
- कांस्टेबल के पद 24 से बढ़ाकर 35 किए जाने हैं.

जेडीए में वर्तमान में विभिन्न संवर्गों के कुल 1961 पद स्वीकृत है. नए सिरे से निर्धारित किए जा रहे कैडर स्ट्रेन्थ में इनकी संख्या बढ़कर 2306 पद हो जाएगी. इस तरह कुल मिलाकर 345 पदों की बढ़ोतरी होगी. बताते हैं कि किस संवर्ग में कितने पद बढ़ाए गए हैं, किन पदों को घटाया गया और किन पदों को समाप्त किया गया है.

- नगर आयोजना शाखा में पदों की संख्या 104 से बढ़ाकर 122 की जानी है.
- सहायक नगर नियोजक के पद 24 से बढ़ाकर दुगुने 48 किए जाने हैं.
- नगर नियोजन सहायकों के सभी 10 पदों को समाप्त किया जाना प्रस्तावित है.
- JDA की प्रशासनिक शाखा के पदों की संख्या 1048 से बढ़ाकर 1229 प्रस्तावित की गई.
- उपायुक्त के पदों की संख्या 20 से बढ़ाकर 31 प्रस्तावित की गई.
- तहसीलदार/नायब तहसीलदार के पदों की संख्या 45 से बढ़ाकर 54, प्रशासनिक अधिकारी के पद 6 से 12 किए जाने हैं.
- कनिष्ठ सहायकों की संख्या 282 से 350 की जानी है.
- जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा के पदों की संख्या 532 से कम कर 519 प्रस्तावित की गई है.
- निदेशक अभियांत्रिकी के पद 1 से 2 और निदेशक प्रोजेक्ट के पद 1 से 2 किए जाने हैं.
- अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद 6 से 8, अधिशासी अभियंता के 43 से 50
- सहायक अभियंता के पद 83 से 92, सहायक अभियंता विद्युत के 6 और
- कनिष्ठ अभियंता के पद 263 से बढ़ाकर 271 और कनिष्ठ अभियंता विद्युत के 16 पद प्रस्तावित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन

कैडर स्ट्रेन्थ के प्रस्ताव को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की स्वीकृति मिलने के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा जाएगा. कैडर स्ट्रेन्थ के नए सिरे से निर्धारण से जहां बेरोजगार युवाओं के लिए जेडीए में भर्ती के अवसर खुलेंगे, वहीं तेजी से बढ़ते इस शहर की भावी आवश्यकता के अनुसार काम करने के लिए जेडीए सक्षम होगा.

खबरें और भी हैं...

सवाई माधोपुर में साधारण सभा की बैठक में बवाल, MLA अशोक बैरवा और MP सुखबीर सिंह हुए एक जुट, सदन छोड़कर निकले बाहर

Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान

Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा

Trending news