Jaipur: दुकान में घुस सिरफिरे ने नुकीले हथियार से किया दुकानदार पर वार,लोगों ने पीछा कर हमलावर को दबोचा

Jaipur: दुकान में घुस सिरफिरे ने नुकीले हथियार से दुकानदार पर वार किया. लोगों ने पीछा कर हमलावर को दबोच लिया. मामले की जांच की जा रही है.

Jaipur: दुकान में घुस सिरफिरे ने नुकीले हथियार से किया दुकानदार पर वार,लोगों ने पीछा कर हमलावर को दबोचा

Jaipur News: राजधानी के सोडाला थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक द्वारा मानी ट्रांसफर की दुकान में घुस संचालक पर नुकीली वस्तु द्वारा हमला करने और फिर दुकान से फरार होने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.

हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद जब हमलावर भागने लगा तो आसपास मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम हवा सड़क स्वाधीन मार्ग स्थित पूजा इंटरप्राइजेज नामक दुकान पर हुआ. जहां रविवार शाम शॉप के काउंटर पर बैठे संचालक विशाल छेड़वाल पर एक युवक द्वारा हमला किया गया.

Trending Now

हमलावर पहले 10 मिनट तक दुकान के बाहर रेकी करता रहा और फिर जब दुकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था तो अंदर घुसा आया. इसके बाद हमलावर ने संचालक से पहले कुछ देर बात की और फिर कुछ सामान लेने के लिए जैसे ही संचालक काउंटर से नीचे झुका वैसे ही हमलावर ने एक नुकीली वस्तु से संचालक की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.

 उसके बाद हमलावर मौके से भागने लगा और पीड़ित भी शोर करता हुआ उसके पीछे भाग. तभी दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने पीछा कर हमलावर रूपराज मीणा को दबोच लिया. सूचना पर पहुंची सोडाला थाना पुलिस ने रूप राज को गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सनक चढ़ने पर वारदात को अंजाम देने की बात कही.फिलहाल पीड़ित विशाल ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.

Trending news