Corona बच्चों में ला रहा यह नई खतरनाक बीमारी, अंग तक बंद कर देते हैं काम करना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan905221

Corona बच्चों में ला रहा यह नई खतरनाक बीमारी, अंग तक बंद कर देते हैं काम करना

जेके लोन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता (Ashok Gupta) का कहना है कि यह बीमारी खास तौर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रहे बच्चों में होती है. इसके लक्षण भी बहुत कुछ कोविड-19 जैसे  हैं. 

इस बीमारी में बच्चों के शरीर में बुखार रहता है.

Jaipur: पीडियाट्रिक मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम या मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (Multisystem inflammatory syndrome) इन चिल्ड्रेन के बढ़ते मामले चिंता कारण बन रहे हैं. बच्चों में बढ़ रहे यह केस मल्टी ऑर्गन को इफेक्ट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Pilani में बनेगा दूसरा Medical Oxygen Plant, Denmark से मंगवाई गई मशीनें

जेके लोन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता (Ashok Gupta) का कहना है कि यह बीमारी खास तौर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रहे बच्चों में होती है. इसके लक्षण भी बहुत कुछ कोविड-19 जैसे  हैं. 

यह भी पढ़ें- भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय ने 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर किये भेंट, चिकित्सा मंत्री बोले...

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण
इस बीमारी में बच्चों के शरीर में बुखार रहता है. नसों और मांसपेशियों में सूजन आ जाती है. गंभीर स्थिति में अंग काम करना बंद कर देते हैं. शुरुआती लक्षणों में पेट में दर्द, डायरिया, उलटी, रक्तचाप में कमी और आंखें लाल हो जाती हैं. गले और जबड़े के आसपास सूजन, दिल की मांसपेशियां ठीक से काम नहीं करतीं, फटे होंठ, त्वचा पर लाल रंग के चकते या सूखे के निशान, जोड़ों में दर्द, हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन भी दिख सकती है. 

 

Trending news