Jaipur news: 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित, ओम बिरला रहें मुख्य अतिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1822026

Jaipur news: 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित, ओम बिरला रहें मुख्य अतिथि

Jaipur news today: भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित हुआ.महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 

Jaipur news: 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित, ओम बिरला रहें मुख्य अतिथि

Jaipur news: भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित हुआ.महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कैंसर विजेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत करी.समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सरवाईवर्स) शामिल हुए.इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया.समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ.

कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है.इस मौके पर ओम बिरला ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी.ओम बिरला ने कहा कैंसर होने पर कोई मरीज आर्थिक तंगी से जूझते हैं, 

पैसा नहीं होने के कारण इलाज नहीं करवा पाते हैं, मैं जब अस्पताल में जा कर देखता हूं तो मालूम पड़ता है कि गंभीर बीमारी में कितना ज्यादा पैसा खर्च होता है.जिससे पूरा परिवार टूट जाता है बैंक में जमा पैसा खत्म होने के बाद कर्ज लेकर मकान गहने बेचकर घरवालों का इलाज करवाता है.आजाद हुए आज देश को कई साल हो गए हैं, आजादी के समय देश के सामने कई तरह की चुनौतियां थी, देश की चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए भारत आगे की ओर बढ़ रहा है, 

चिकित्सा शिक्षा पानी बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देशवासियों को मिल रही है. देश में एक के बाद एक कानून बन रहे हैं, भारत में कोरोना जैसी बीमारी से बखूबी मुकाबला किया, कोरोना के बाद चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया गया.आज पोलियो मुक्त भारत का निर्माण हो चुका है, आज कैंसर की चुनौतियों से भी हमें लड़ना पड़ेगा.अभी भी दुरदार आज के गांव में शिक्षा का अभाव होने के कारण बीमारी की जानकारी नहीं होती, कई बार बीमारी का पता नहीं चलता जब पता चलता है 

तब तक बीमारी बढ़ जाती है.पीडित परिवार सोचता है सारा धन बीमारी पर खर्च हो जाएगा तो आगे का भविष्य का क्या होगा, भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय ने बीड़ा उठाया, गरीब और निर्धन लोगों का इलाज फ्री हो रहा है.गांव के दूरदराज इलाकों में भी कैंसर की जांच हो इसकी कार्ययोजना बनाई गई, कैंसर की जांच का पहली स्टेज पर पता चल जाए तो तुरंत लाभ मिलता है, पैसों के अभाव में किसी की भी जान नहीं जाने देंगे.

यह भी पढ़े-  हनुमान बेनीवाल के प्लान का भाई नारायण ने किया खुलासा! कैसे RLP जीतेगी विधानसभा चुनाव

Trending news