जयपुर: एसीटीईओ प्रियंका शर्मा को ACB ने किया गिरफ्तार, 28 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800268

जयपुर: एसीटीईओ प्रियंका शर्मा को ACB ने किया गिरफ्तार, 28 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड

जयपुर न्यूज: एसीटीईओ प्रियंका शर्मा को ACB ने गिरफ्तार किया है. वहीं बीकानेर में भी एसीबी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. विस्तार से जानिए क्या हैं ये दोनों मामले. 

जयपुर: एसीटीईओ प्रियंका शर्मा को ACB ने किया गिरफ्तार, 28 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड

जयपुर: एसीबी ने एसीटीईओ प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. 6 जुलाई को परिवादी की फर्म पर प्रियंका शर्मा ने रेड की थी. साथ ही परिवादी से 28 लाख रुपए की डिमांड की थी.

प्रियंका शर्मा ने परिवादी से 6.10 लाख रुपए लिए

इसके बाद 13.50 लाख में सौदा तय किया गया था. परिवादी ने 7 लाख रुपए से अधिक की राशि का टैक्स भर दिया. वही प्रियंका शर्मा ने परिवादी से 6.10 लाख रुपए लिए. इसके बाद परिवादी एसीबी मुख्यालय पहुंचा.

परिवादी ने एसीबी को प्रियंका शर्मा के रिश्वत राशि लेते हुए का वीडियो शेयर किया है.इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में पूरी कार्रवाई की गई है.एसीबी की टीम प्रियंका शर्मा से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

वहीं दूसरी ओर बीकानेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रजिस्ट्रार ऑफिस में कर्मचारी को रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है. यूडीसी आशीष तंबोली एक हजार की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ है. परिवादी से रजिस्ट्री नकल देने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. एडीएसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में पूरी कार्रवाई की गई है.

बीकानेर के रजिस्ट्रार कार्यालय में आज एसीबी की कार्रवाई देखने को मिली. जहां रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मचारी यूडीसी आशीष तंबोली को एक हजार की रिश्वत के साथ ट्रैप किया गया. यूडीसी आशीष ने परिवादी से रजिस्ट्री की नकल के एवज में एक हजार रुपए की मांग की. ऐसे में आज एक हजार की रिश्वत के साथ एसीबी की टीम ने आशीष को ट्रैप कर लिया. 

वहीं एसीबी के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई को लूणकरणसर के रहने वाले वासुदेव शर्मा ने एसीबी में शिकायत की थी. जिसके सत्यापन सही पाया गया. उसी आधार पर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई. जिसमें नकल की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते हुए आशीष तंबोली को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- 

मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते

Trending news