निजी स्कूलों में 21 दिन में कम से कम 1 विशेष शिक्षक की नियुक्त जरूरी,50 हजार स्कूलों में हलचल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626385

निजी स्कूलों में 21 दिन में कम से कम 1 विशेष शिक्षक की नियुक्त जरूरी,50 हजार स्कूलों में हलचल

Jaipur: निजी स्कूलों में 21 दिन में कम से कम 1 विशेष शिक्षक की नियुक्त जरूरी है. इस मामले को लेकर विशेषयोग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है.

निजी स्कूलों में 21 दिन में कम से कम 1 विशेष शिक्षक की नियुक्त जरूरी,50 हजार स्कूलों में हलचल

Jaipur: प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में विशेष ​शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है.निजी स्कूलों को 21 दिन में कम से कम 1 विशेष शिक्षक की नियुक्ति करनी होगी.विशेषयोग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है.इस फैसले के बाद 50 हजार विशेष शिक्षकों को रोजगार मिलेगा.

शिक्षा विभाग को दिए गए निर्देश

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार लगातार ​दिव्यांगजनों को हितों के लिए प्रयास कर रही है.इसी कड़ी में विशेषयोग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा के एक आदेश के बाद में निजी स्कूलों में विशेषयोग्यजनों के लिए बे​हतर शिक्षा प्रदान हो पाएगी.उमाशंकर शर्मा ने प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति पर स्वतः संज्ञान लेते हुए निजी विद्यालयों को विशेष अध्यापकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग को सभी निजी विद्यालयों को विशेष अध्यापकों की नियुक्ति के लिए निर्देशित किया.इस आदेश के बाद निजी स्कूलों में हलचल तेज हो गई है,क्योंकि अधिकतर स्कूलों में विशेष शिक्षक ही नहीं है.

कई जिलों में नहीं मिले विशेष शिक्षक

जी मीडिया से खास बातचीत में विशेषयोग्यजन आयुक्त शर्मा ने कहा कि नियमों के तहत प्रत्येक स्कूल में विशेष शिक्षक रखना आवश्यक है. विशेषयोग्यजन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी.राज्य में करीब 50 हजार निजी स्कूल है.आयुक्त के निर्देश के बाद विशेष शिक्षकों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.उमाशंकर शर्मा ने उदयपुर,बाड़मेर,पाली जिले के निजी स्कूलों में निरीक्षण किया है,जहां विशेष अध्यापक नहीं मिले.विशेष शिक्षक नहीं होने से दिव्यांग स्टूडेंट्स को ए​डमिशन नहीं दिया जाता.इसलिए अब विशेष शिक्षक की नियुक्ति जरूरी है.इस निर्णय से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

सबसे ज्यादा स्कूल जयपुर में

सबसे ज्यादा जयपुर में 6941,उसके बाद अलवर में 3014,जोधपुर में 2996,नागौर में 2267 निजी स्कूल है. विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा,शिक्षा के समान अवसर प्रदान कराने के उदे्श्य के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-

पशुपालक पर मगरमच्छ के हमले का मामला,चंबल नदी में सिविल डिफेंस की टीम पशुपालक की कर रही तलाश

पैसों के विवाद को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या, नर कंकाल मिलने के बाद खुलासा

 

Trending news