Jaipur news: राजस्थान से निर्यात लगभग 80,000 करोड़ रु के रिकॉर्ड पर पहुंचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1668260

Jaipur news: राजस्थान से निर्यात लगभग 80,000 करोड़ रु के रिकॉर्ड पर पहुंचा

''एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान'' पर चर्चा करने प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठन और उद्योगपति जयपुर पहुंचे. राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा बैठक आयोजित हुई.

Jaipur news: राजस्थान से निर्यात लगभग 80,000 करोड़ रु के रिकॉर्ड पर पहुंचा

Jaipur news: ''एक्सपोर्ट ग्रोथ एवं फ्यूचर स्ट्रेटजी ऑफ राजस्थान'' पर चर्चा करने प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठन और उद्योगपति जयपुर पहुंचे. राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा बैठक आयोजित हुई. बैठक में आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा,अतिरिक्त वाईस-चेयरमैन आरईपीसी महावीर प्रताप शर्मा, चेयरमैन रबरबोर्ड डा. सावर धाननिया,  उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेन्द्र पारख, आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक आरएसआईसी डा. मनीषा अरोड़ा भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार, 100 टीमों ने की अपराधियों की धरपकड़

आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2022-2023 में राजस्थान से निर्यात में वृद्धि हुई है. ऐसा अनुमान है कि राजस्थान से लगभग 80,000 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात हुआ है. राजस्थान में निर्यात क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य से निर्यात संभावनाओं पर मंथन करने और वृद्धि करने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा मार्केटिंग करने के उद्देश्य से जयपुर एवं विदेश में जैसे मॉरीशस में एग्जीबिशंस आयोजित करने के लिए एक्सपोर्टस् से विचार विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें- Tonk news: मुर्गी चोरी के आरोप में हाथ पैर बांध पीटा,  ASP से लगाई गुहार, जानिए  मामला

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठनों जैसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई),सीतापुरा स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सीतापुरा सेज), महेन्द्रा वल्र्ड सिटी सेज, एसोचेम, पीएचडीसीसीआई, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई), फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैण्डीक्रॉफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स); राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसियेशन (आरटीएमए) आदि के अध्यक्ष,सदस्य एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया,,,, राजस्थान से निर्यात में वृद्धि करने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें- Jhalawar news: डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ, 2.35 लाख नकदी, और एक तस्कर गिरफ्तार

Trending news