जयपुर- फायरिंग के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, अलवर जेल में तबीयत खराब होने पर जयपुर SMS में कराया था भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1868083

जयपुर- फायरिंग के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, अलवर जेल में तबीयत खराब होने पर जयपुर SMS में कराया था भर्ती

Jaipur today news: राजस्थान की राजधानी जयपुर  के कोटपुतली के हरसौरा के मोरोडी गांव में युवक पर फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश तुलसी उर्फ तुल्ला प्रजापत निवासी जैनपुरबास (बहरोड़)की जयपुर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. 

जयपुर- फायरिंग के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, अलवर जेल में तबीयत खराब होने पर जयपुर SMS में कराया था भर्ती

Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर  के कोटपुतली के हरसौरा के मोरोडी गांव में युवक पर फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश तुलसी उर्फ तुल्ला प्रजापत निवासी जैनपुरबास (बहरोड़)की जयपुर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. बदमाश युवक को हरसौरा पुलिस ने 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसे बहरोड़ जेल भेज दिया गया. वहा से उसे अलवर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उसकी तबीयत खराब होने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई.

फायरिंग करने के मामले में किया था गिरफ्तार
हरसौरा के मोरोड़ी गांव में 21 अगस्त को दुकान पर बैठे एक युवक पर तुलसी उर्फ तुल्ला और उसके साथी रोशन गुर्जर ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए और तुलसी उर्फ तुल्ला अपनी बहन के घर न्योराणा (पाटन) में जाकर छिप गए. सूचना पर हरसौरा पुलिस की टीम ने तुलसी उर्फ तुल्ला की बहन के घर दबिश दी गई. जहा दोनों बदमाश पुलिस की गाड़ियों की आवाज सुनकर पहाड़ियों में चढ़ गए. जहा से पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. 

यह भी पढ़े- चमचमाती ड्रेस में मौनी रॉय ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, कातिलाना अदाओं पर फैंस फिदा

पहाड़ियों पर चढ़ने से दोनो बदमाश घायल हो गए थे. तुलसी उर्फ तुल्ला प्रजापत कुख्यात बदमाश है जिसपर प्रागपुरा, सरुण्ड, पाटन, खेतड़ी, बहरोड़, विराटनगर और डिग में ट्रक लूट, डैम्फर चोरी, अपहरण लूट और हत्या के करीब 8 मामले दर्ज है. जिसमें बदमाश फरार चल रहा था. कोटपुतली बहरोड़ जिला एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि हरसौरा थाना क्षेत्र में फायरिंग के आरोपी की जयपुर में इलाज के दौरान न्यायायिक अभिरक्षा में मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़े- Rajasthan Politics: सनातन धर्म मामले में गजेंद्र सिंह का भाषण हुआ वायरल, ओवैसी ने मंत्री पर उठाए सवाल

 

Trending news