Jaipur News: खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होने शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और महंगाई राहत कैंपों के बारे में जानकारी दी. कैंप में शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में रहने वाले 35 लोगों पट्टा मिला.
Trending Photos
Jaipur: जरूरतमंदों को महंगाई से राहत देने के लिए आज से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो चुकी हैं. खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन शहरों-गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ किया. उन्होने शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना और महंगाई राहत कैंपों के बारे में जानकारी दी. इस कैंप में शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में रहने वाले 35 लोगों को करीब 50 साल बाद अपने आशियाने का पट्टा मिला.
खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा की पूरे देश को महंगाई का तोहफा देकर परेशान करने वाली भाजपा के नेता महंगाई कम करने वाले कैम्पों का विरोध करके महंगाई से परेशान जनता के जले पर नमक छिड़क रहे हैं.पूरे देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर और खाद्य पदार्थ महंगी करके केन्द्र की भाजपा सरकार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये.
ऐसे में लोगों को बिजली, गैस सिलेण्डर, मेडिकल की सुविधाओं में फ्री योजना लागू करके राजस्थान सरकार महंगाई राहत कैम्प (Dearness Relief Camp) के जरिये लोगों को रिलीफ देने का काम कर रही है. भाजपा नेता 8 वर्ष से लगातार देश में महंगाई के बम फोड़ रहे हैं. भाजपा नेताओं को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर जबाव देना चाहिये.पूरे देश में महंगाई से हालात बहुत खराब हैं.ऐसे में महंगाई से मुक्ति के लिये लोग राहत कैम्पों में पहुंच रहे हैं. उन्होंने आज शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में महंगाई राहत कैम्प (Dearness Relief Camp) में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 35 पटों का वितरण किया.
ये भी पढ़ें...