Holi 2023: गोविंददेवजी के दरबार में फागोत्सव के रंग,चार दिवसीय होलिकोत्सव के दूसरे दिन नृत्य-गायन की प्रस्तुति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1590865

Holi 2023: गोविंददेवजी के दरबार में फागोत्सव के रंग,चार दिवसीय होलिकोत्सव के दूसरे दिन नृत्य-गायन की प्रस्तुति

Holi 2023: गोविंददेवजी के दरबार में फागोत्सव के रंग चढ़ चुका है. चार दिवसीय होलिकोत्सव के दूसरे दिन नृत्य-गायन की प्रस्तुति हुई.

 

Holi 2023: गोविंददेवजी के दरबार में फागोत्सव के रंग,चार दिवसीय होलिकोत्सव के दूसरे दिन नृत्य-गायन की प्रस्तुति

Jaipur: जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही हैं फाग का रंग चढ़ने लगा है. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में चार दिवसीय होलिकोत्सव के दूसरे दिन नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सत्संग भवन में ठाकुर जी का पूजन कर इसका शुभारंभ किया. कार्यक्रम संयोजक गौरव धामाणी ने बताया कि दूसरे दिन भजन गायकों और नर्तक-नृत्यांगनाओं ने अपनी हाजिरी से माहौल को फाल्गुनी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

गायन में जहां शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गीतों के साथ लोकगीतों की जुगलबंदी दिखी वहीं नृत्य में कथक और भवई के साथ कालबेलिया सहित लोक नृत्य की छटा का श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया. राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूपों में कलाकारों ने भगवान कृष्ण की नटखट लीलाओं को जीवंत कर बरसाने का दृश्य साकार किया. शेखावाटी के कलाकारों की ढप और चंग पर थाप पर धमाल गायक माहौल को पूरी तरह होलीमय कर दिया.

पंडित जगदीश शर्मा ने गाइए गणपति जग वंदन से कार्यक्रम का श्री गणेश किया. इसके बाद उन्होंने अपनी चिर परिचित रचना नथ म्हारी दीज्यो जी गिरधारी प्रस्तुत की. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए युवा गायक कुंजबिहारी जाजू ने सांवरिया आपां होली खेलां जी गाया. श्रोताओं के आग्रह पर जाजू ने बाजे छै नौबत बाजा डिग्गीपुरी का राजा गाया तो जनता ने नृत्य कर साथ दिया.

श्याम रंग में रंगी चुनरिया रचना मानो मानो जी छैल नंदलाल गाकर भक्त की भगवान को मनाने की भावना को शब्द दिए. वर्तिका तिवारी और उनके साथी कलाकारों ने कथक नृत्य के माध्यम से कृष्ण लीलाओं को साकार किया. गोविंद दामोदर माधवेति और खेलो नंदलाल संग रंग भरी होरी पर कथक नृत्य को श्रोताओं ने खूब पसंद किया. कथक नृत्य गुरु श्वेता गर्ग और उनकी शिष्याओं ने कान्हा की बाल लीलाओं को कथक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news