Jaipur News: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक चेहरा ही काफी है, कमल का फूल हमारा चेहरा और निशान है.
Trending Photos
Jaipur : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा चेहरा देश और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का चेहरा है, वहीं कमल का फूल हमारा चेहरा और निशान है, इसलिए चेहरों की कोई बात नहीं है. यह कांग्रेस नहीं जो एक चेहरे पर कई चेहरे लगाने की कोशिश की जा रही. भारतीय जनता पार्टी में एक चेहरा ही काफी है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस खुद की तरफ देखें कि आज उनकी क्या हालत है. सचिन पायलट की संघर्ष यात्रा के समय उठाए गए सभी सवाल अनुत्तरित पड़े हैं. प्रदेश में आरपीएससी में बाबूलाल कटारा के समय एसआई के 900 से ज्यादा पदों पर साक्षात्कार लिया, उनका रिजल्ट जारी कर दिया है, जबकि पेपर लीक में कटारा की भूमिका थी. ऐसे में साफ है कि बिल्ली को दूध की रखवाली में लगा दिया. नियमानुसार यह परिणाम रद्द होने चाहिए था, लेकिन उसका परिणाम जारी कर दिया.
अब जांच में जब मौका आएगा यह सच भी समाने आएगा. प्रदेश में महिलाओं को स्मार्ट फोन के बजाय राशी देने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम के स्मार्ट फोन को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए तो सरकार ने यू टर्न मारा. मैं मुख्यमंत्री से पूछता हूं कि आपने किस मद में 19000 करोड़ के फोन खरीदे हैं, सीएम की एक ही लालसा है , इन फोन पर मेरी फोटो आएगी.
पैसे ट्रांसफर करेंगे तो उस सिम का क्या होगा- राठौड़
राठौड़ ने सवाल उठाया है कि पैसे ट्रांसफर करेंगे तो उस सिम का क्या होगा, जिस सिम को खोलते ही फोटो आने वाला था. राठौड़ ने कहा कि रेवड़ियां बांटने से कुछ नहीं होगा. पिछली बार उन्होंने रेवड़ियां थी, जब मुख्यमंत्री ने खुद को नंबर वन साबित किया था, कई योजनाएं लाए थे लेकिन सबको साथ लेकर गए केवल 21 लोगों को छोड़कर गए. कल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शेखावाटी के दौरे पर जिस तरह से उमड़घूमड़कर भीड़ आ रही थी. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के क्षेत्र में दो बड़ी सभाएं हुई जहां जुटे लोगों ने लूट और झूठ की सरकार की विदाई करनी है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेगी.
जयपुर जैसे अन्य जिलों में भी होंगे प्रदर्शन
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जयपुर में झूठ और लूट के खिलाफ हल्ला बोला वैसे इस तरह का प्रदर्शन अन्य जिलों में भी किए जाएंगे. पुलिस का इकबाल इस तरह टूटा है कि हर सप्ताह प्रदेश में तीन जगह पुलिस की पिटाई हुई है. अजमेर में पुलिस के आईएएस और आईपीएस हरकतें वीडियो में कैद होती है. उसके बाद वहीं आईपीएस अधिकारी अपराधी अधिकारी डीजीपी से मिलकर ओएसडी के रूप में गंगापुर सिटी में ज्वाइन करता है. इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं है. जिस प्रकार जेलों में गैंग बनती है गैंगस्टर जेल से प्रोटक्शन मनी वसूल कर रहे हैं. इस तरह से राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ.
50 यूनिट बिजली के मामले पर भी बोले
अब मुख्यमंत्री को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में पैसा देना था तो अन्नपूर्णा में फूड पैकेट बांटने के लिए क्षेत्र लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन क्यों किया. अपने भाषण पिलाने के लिए पूर्व में लाभार्थी थे अलग-अलग योजनाओं में लाभान्वित 50 यूनिट बिजली मिल रही थी, उनको री रजिस्ट्रेशन के नाम पर भीड़ इकट्ठे करो. जब यह मालूम पड़ा कि संस्थागत भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे तो इस तरह किया गया.
रीट की परीक्षा प्रश्न पत्रों में ईडी की एंट्री हुई है सिद्ध हो गया करोड़ों करोड़ों रुपए का सरकुलेशन हुआ है. अन्नपूर्णा योजना विधानसभा में बजट घोषित की जाती है और इस योजना को स्थानांतरित किया जाता है, सहकारिता विभाग में हिसाब से खरीद के लिए जाता है तो 7000 करोड़ों जाती है सवाल भारतीय जनता पार्टी उठाती है तो ट्रांसफर करने के क्या कारण है कि सात हजार करोड़ की योजना 1000 करोड़ की हो गई है.
यह भी पढ़ें...
बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम
बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गुजरात से सिर्फ 280 किमी दूर बिपरजॉय