Jaipur News: कोटपूतली नगपरिषद की लापरवाही आई सामनें, ग्रामीणों ने इस बात पर जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2139946

Jaipur News: कोटपूतली नगपरिषद की लापरवाही आई सामनें, ग्रामीणों ने इस बात पर जताई नाराजगी

Jaipur News: कोटपूतली नगपरिषद की लापरवाही सामनें आई है,  ग्रामीणों ने कचरा नहीं डालने दिया जिस कारण सभी वाहन नगरपरिषद में लाकर खड़े कर दिये.

 

Jaipur News: कोटपूतली नगपरिषद की लापरवाही आई सामनें, ग्रामीणों ने इस बात पर जताई नाराजगी

Jaipur News: जयपुर के कोटपूतली नगपरिषद की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है.शहर से कचरा उठाने वाले सभी टैंपो व ट्रैक्टर नगरपरिषद कार्यालय में कचरे से भरे खड़े हुए हैं.आज कचरा यार्ड में ग्रामीणों ने कचरा नहीं डालने दिया. जिस कारण सभी वाहन नगरपरिषद में लाकर खड़े कर दिये.

ग्रामीणों ने बाहर कचरा डालने से मना कर दिया

जानकारी के अनुसार कचरा यार्ड में कचरे को बराबर उठाया नहीं गया जिस कारण कचरा डालने की जगह नहीं होने पर टैंपों व ट्रैक्टर चालक कचरा यार्ड से बाहर कचरा डाल कर चले जाते थे.जिस कारण आज ग्रामीणों ने बाहर कचरा डालने से मना कर दिया.जिस वजह से सभी टेम्पो व ट्रेक्टर कचरे से भरे नगरपरिषद कैम्पस मे लाकर खड़े कर दिये.

 गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ता है

शुक्र मानो आज रविवार का दिन है.जिसकी वजह से सभी कार्यालय बंद है अगर कार्यालय खुले होते तो भारी मुशीबत का सामना करना पड़ता.नगरपरिषद कैम्पस के अंदर ही जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य विभाग के कार्यालय है, कार्य दिवश के दिन कचरे के टैंपों व ट्रैक्टर खड़े होते तो उच्च अधिकारियों सहित कार्यालय में आने जाने वालों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ता है,

आमजन के लिए मुशीबत

अगर समय रहते नगरपरिषद ने कचरा यार्ड को सही नहीं करवाया तो शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो जायेगी. साथ ही सभी साधन नगरपरिषद मे खड़े रहने से अधिकारियो व कर्मचारियों सहित आमजन के लिए मुशीबत बन जाएंगे.

रिपोर्टर- अमित यादव

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे कर सकते हैं पूर्व CM अशोक गहलोत से संपर्क, क्या हैं आमजन से लिए फोन नंबर

 

Trending news