Jaipur news: गिग वर्कर्स को लेकर प्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने की तैयारी हैं. राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य जहां ऐसा बिल लाया जा सकता हैं. अभी बिल का मसौदा तैयार किया जा रहा हैं. इसके लिए गिग वर्कर्स से फीडबैक लिया जा रहा हैं.
Trending Photos
Jaipur: गिग वर्कर्स को लेकर प्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने की तैयारी हैं. राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य जहां ऐसा बिल लाया जा सकता हैं. अभी बिल का मसौदा तैयार किया जा रहा हैं. इसके लिए गिग वर्कर्स से फीडबैक लिया जा रहा हैं. काम के बदले भुगतान के आधार पर रखे गए कर्मचारियों को गिग वर्कर कहा जाता है. ऐसे कर्मचारी कंपनी के साथ लंबे समय तक भी जुड़े रहते हैं यानि आम तौर पर स्वतंत्र रूप से ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी गिग वर्कर कहलाते हैं.
राहुल गांधी ने किया था मामले का जिक्र
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गंभीरता दिखाई थी. तब राहुल गांधी से गिग वर्कर्स की यूनियन ने मिलकर बातचीत की थी. इस पर राहुल गांधी ने सीएम गहलोत से साझा करते हुए कहा था कि हमें इनके लिए कुछ करना चाहिए. इसी के बाद से राजस्थान यूथ बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने गिग वर्कर्स के साथ मैराथन बैठक ली. बैठक में गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा,आर्थिक सुरक्षा,उनके हकों का ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें...
बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम
बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गुजरात से सिर्फ 280 किमी दूर बिपरजॉय