Jaipur News: जन आक्रोश महासभा को सम्बोधित करने कोटपूतली पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मृतक विकास प्रजापति के मामले में धरना दे रहे पीड़ित परिवार और संघर्ष समिति के लोगों ने मुलाकात की.
Trending Photos
Jaipur, kotputli: भाजपा की जन आक्रोश महासभा को सम्बोधित करने कोटपूतली के दौरे पर आये राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से सभा स्थल पर मृतक विकास प्रजापति हत्याकाण्ड के मामले में खुलासे के लिए धरना दे रहे पीड़ित परिवार समेत संघर्ष समिति के लोग भी मिलने के लिए पहुंचे. कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने विकास प्रजापति को न्याय दो की तख्तियां लहराते हुए सभा स्थल पर पहुंचकर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें - दोस्तों के साथ खाना खाने जा रही MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की हादसे में मौत, 2 घायल
विगत 4 नवम्बर 2022 की रात्रि को कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास निवासी युवक विकास प्रजापति (20) की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु के मामले में परिजन व संघर्ष समिति के लोग विगत 20 दिनों से कस्बे के आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर के रामलीला मंच पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी अथवा सीबीआई जाँच की मांग कर रहे है.
यह भी पढ़ें - महिला को घायल कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो मिला 30 किलो डोडा चूरा
सोमवार को कोटपूतली आए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सभा के बाद धरना स्थल पर कूच किया. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मामले में शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर एसडीएम ऋषभ मण्डल को भी ज्ञापन सौंपा. धरणार्थियों ने डॉ. मीणा को बताया कि पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. इसके बाद डॉ. मीणा ने उपखण्ड कार्यालय में बंद कमरे में एसएचओ सवाई सिंह, एसडीएम ऋषभ मण्डल व तहसीलदार अभिषेक सिंह से चर्चा भी की. डॉ. मीणा ने कहा कि मामले को लेकर मंगलवार को डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात करेगें.
यह भी पढ़ें - बिल ठीक करने के नाम पर भेजा लिंक और खाते से उड़ाए साढ़े 6 लाख, पुलिस ने करवाए रिफंड
इस दौरान एएसपी विधा प्रकाश समेत भारी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. इस मौके पर कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, बनवारी लाल बासनीवाल, पूरणमल भरगड़ समेत संघर्ष समिति के सदस्य व कुम्हार महासभा के लोग भी मौजूद रहे. वहीं दुसरी ओर डॉ. मीणा ने लगभग एक घण्टे तक कस्बे की सडक़ों पर घुमकर यहाँ नगर परिषद् द्वारा रास्ते चौड़े करने को लेकर की गई कार्रवाई का जायजा लिया.
साथ ही तोड़फोड़ को लेकर आमजन की समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने कहा कि कोटपूतली वालों ने पहले बुलाया होता तो ईंट का जवाब पत्थर से देते. डॉ. मीणा का राजमार्ग स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास में स्वागत भी किया गया. उल्लेखनीय है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दौसा लोकसभा से 25 वर्ष पूर्व भाजपा टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके है. ऐसे में लगभग 20 वर्ष का समय बीत जाने के बाद कोटपूतली आगमन पर वे अपनी पुरानी यादों को भी ताजा करते दिखे. साथ ही उन्होंने यहां आमजन से मुलाकात भी की.
Reporter- Amit Yadav