Jaipur: जयपुरिया अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन ले गए चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497062

Jaipur: जयपुरिया अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन ले गए चोर

Jaipur News: राजधानी जयपुर के सरकारी अस्पतालों में हो रही चोरी की घटनाएं अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. एसएसएम अस्पताल से मरीजों को डाटा चुराने के बाद अब चोर जयपुरिया अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन चोरी कर ले गए.

Jaipur: जयपुरिया अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन ले गए चोर

Jaipur: राजधानी जयपुर के सरकारी अस्पतालों में हो रही चोरी की घटनाएं अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. एसएसएम अस्पताल से मरीजों को डाटा चुराने के बाद अब चोर जयपुरिया अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन चोरी कर ले गए. हालांकि मशीन चोरी होने के बाद अस्पताल प्रशासन मामले को दबाता रहा और एफआइआर तक नहीं करवाई. लेकिन जब मशीन नहीं मिली और प्रशासन के गले में मामला आया तो जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक महेश मंगल ने बजाज नगर थाने को मशीन चोरी होने की सूचना दी. 

यह भी पढ़ें - बेटे की मौत से आहत पूरे परिवार ने की खुदकुशी, मासूम की लाश को लेकर कुंए में कूदे

चोरी हुई इस हारमोनिक्स मशीन की कीमत करीब 14 लाख रुपए है. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. और अस्पताल के सीसीटीवी भी चेक किए. लेकिन पुलिस खाली हाथ है. अस्पताल से मशीन चोरी हुए करीब दो सप्ताग हो गए. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी. अस्पताल अधीक्षक के पास मामले की जानकारी आने के बाद भी वह चुप्पी साधकर बैठे रहे. करीब दो सप्ताह बाद मशीन की शिकायत थाने में देना भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक सवाल खड़ा हो गया हैं. अस्पताल में हाल ही में लाखों रुपए खर्च कर सीसीटीवी लगाए गए है, लेकिन वह भी चोरों के आगे फेल हो गए. 

यह भी पढ़ें -  घर का गेट खोल बच्चे को उठा ले गए बदमाश, CCTV से पहचाना तो उड़े सब के होश

जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.महेश मंगल से मामले को लेकर जानकारी ली गई. तो उनका कहना था कि यह खबर पता नहीं आप लोगों को कैसे पता चल गई. मशीन चोरी हुई है या नहीं अब मैं यह किस-किस को स्पष्टीकरण देता रहूंगा. मुझे नहीं पता कि चोरी हुई है या नहीं. वहीं पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार यह मशीन केवल सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स  के लिए ही उपयोगी है. बाकी इसका कोई यूज नहीं है. 

यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना को लेकर मंत्रालय की चिट्ठी पर विधायक ने बोल दी बड़ी बात

हालांकि अस्पताल प्रशासन यह भी नहीं बता पा रहा है कि आखिर किस तारीख को मशीन चोरी हुई है. वहीं इतने दिनों बाद में पुलिस को सूचना देना संदेह पैदा करता है. क्योकि सीसीटीवी से कोई खास सबूत नहीं हाथ लगे हैं. और सीसीटीवी में छेड़छाड़ होने की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस को कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे है. लेकिन पुलिस को संदेह है कि किसी कर्मचारी का ही इसमें हाथ हैं. वहीं सवाल यह भी है कि लाखों रूपए के सीसीटीवी और सैकड़ों गार्ड होने के बाद भी मशीन कैसे बाहर ले जाई गई.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेताओं से राहुल गांधी के गले मिलने पर सतीश पूनिया के इस बड़े बयान से हलचल

Trending news