Jaipur: अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज,दिया कुमारी ने लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2041990

Jaipur: अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज,दिया कुमारी ने लिया हिस्सा

Jaipur news: 67वीं नेशनल स्कूल अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ. सवाई मानसिंह इंदौर स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.  दिया कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन झंडा रोहण के साथ करा.

 

अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

Jaipur news: 67वीं नेशनल स्कूल अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ. सवाई मानसिंह इंदौर स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

झंडा रोहण के साथ आगाज

 दिया कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन झंडा रोहण के साथ करा. दिया कुमारी ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा, खेल कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत तो जीवन का हिस्सा है. हारने वाला ही आगे चलकर जितना है, लेकिन उसे अपना लक्ष्य मालूम होना चाहिए.पहले से शरीर दुरुस्त होता है और मानसिक संतुष्टि मिलती है.

नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा दे रहे
 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और अपना नाम देश ही नहीं विदेश में भी रोशन कर रहे हैं. हमारी बेटिया किसी से कम नहीं है, जमीन से लेकर चंद्रमा तक अपना और देश का नाम रोशन कर रही है. दिया कुमारी ने कहा जीवन में जो भी कम करो वह उद्देश्य लेकर के करो सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी. 

 प्रतीभा को सामने लाया
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज से 8 जनवरी तक किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं हिस्सा ले रही है. अंडर-17 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने प्रतीभा को सामने लाया .  दिया कुमारी ने कहा खेल छात्राओं को खेल खेलते रहने चाहिए. दिया ने यह भी कहा की छात्राओं को सफलता के लिए हर समय कड़ी मेहनत करनी चाहिए. खेल खेलने से शरीर दुरुस्त भी होता है. 

यह भी पढ़ें: हिट एंड रन कानून को लेकर प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, चालकों ने हड़ताल किया समाप्त

Trending news