Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के भाबरू थाना पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं करने पर परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस से बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की है.
Trending Photos
Jaipur News:राजस्थान के जयपुर के भाबरू थाना पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं करने पर परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण थाने पहुंचे. और थाना परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए.
परिजन व ग्रामीण बैठे धरने पर
तथा पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ विरोध जताया. परिजनों ने गुमशुगदी मामले में पुलिस पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस से बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की है.
नाबालिग बालिका 5 फरवरी को हुई थी लापता
नाबालिग बालिका 5 फरवरी को लापता हुई थी. परिजनों ने थाने में पहुंचकर बालिका की गुमशुगदी भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस अभी तक बालिका को दस्तयाब नही कर पाई.ऐसे में ग्रामीणों का पुलिस के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. और धरने पर बैठ गए.
#Kotputli #विराटनगर: नाबालिग बालिका को दस्तयाब नहीं करने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
परिजन और ग्रामीण बैठे धरने पर, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जता रहे है विरोध, नाबालिग बच्ची को जल्द दस्तयाब करने की कर रहे है मांग, नाबालिग बालिका 5 फरवरी को हुई थी लापता, पुलिस अभी तक नही कर पाई…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
पुलिस अभी तक नही कर पाई बालिका को दस्तयाब
भाबरू थानाप्रभारी हनुमान सहाय यादव परिजनों व ग्रामीणों से समझाइस का प्रयास किया. लेकिन परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ओर बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:Gangapur Rape Case:बालिक के साथ गैंगरेप मामले में विशेष समाज में रोष,तीन दिन के अंदर कार्रवाई का दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:Jaipur News: नीमराना पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन,JJM योजना को लेकर दिखी अधिक समस्या