देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमन्ना सहित सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जज आगामी दो दिनों में जयपुर आएंगे. वे यहां पर तीन साल बाद आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की 18 वीं आल इंडिया मीट में शामिल होंगे.
Trending Photos
Jaipur: देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमन्ना सहित सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जज आगामी दो दिनों में जयपुर आएंगे. वे यहां पर तीन साल बाद आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की 18 वीं आल इंडिया मीट में शामिल होंगे. कोविड के चलते तीन साल बाद नालसा की इस मीट का आयोजन होने जा रहा हैं. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और कानून राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल भी इस मीट में शामिल होने जयपुर आएंगे.
सीजेआई सहित 11 जजों का कार्यक्रम हुआ तय, 30 जज कर सकते हैं शिरकत
नालसा की 18 वीं आल इंडिया मीट 16 और 17 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने जा रही हैं. इस मीट में सीजेआई रमन्ना के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 11 जजों का आना तय हो चुका हैं. नालसा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस यू यू ललित शुक्रवार को दोपहर तक जयपुर आएंगे. वहीं, सीजेआई रमन्ना, जस्टिस इंद्रा बनर्जी, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस रविंद्र भट्ट, जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी जस्टिस सुधांशु धूलिया शनिवार सुबह जयपुर पहुंचेगे. वहीं, आज देर रात सुप्रीम कोर्ट के कई जजों के आने का कार्यक्रम भी तय हो सकता हैं.
18 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी कल आएंगे
सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ ही देश के 18 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी शुक्रवार शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे. इनमें बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपांकर दत्ता, मद्रास हाईकोर्ट सीजे जस्टिस एम एन भंडारी, तेलंगाना हाईकोर्ट सीजे जस्टिस उज्ज्वल भुयान, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट सीजे जस्टिस पी के मिश्रा, मेघालय हाईकोर्ट सीजे जस्टिस संजीव बनर्जी, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सीजे जस्टिस रविशंकर झा, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट सीजे जस्टिस ए ए सैयद, उत्तराखंड हाईकोर्ट सीजे जस्टिस विपिन सांघी, गुजरात हाईकोर्ट सीजे जस्टिस अरविंद कुमार, इलाहाबाद हाईकोर्ट सीजे जस्टिस राजेश बिंदल, दिल्ली हाईकोर्ट सीजे जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, कोलकाता हाईकोर्ट सीजे जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट सीजे जस्टिस पंकज मित्तल और कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आलोक अराधे शामिल हैं.
हाईकोर्ट लीगल कमेटी और राज्य प्राधिकरणों के चैयरमेन भी आएंगे
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की आल इंडिया मीट में देश के सभी हाई कोर्ट लीगल कमेटियों के चेयरमैन के साथ ही सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस तरह देश के सभी हाईकोर्ट से 80 से अधिक जज इसमें शामिल होंगे.
मैरियट और रामबाग में व्यवस्था
सुप्रीम कोर्ट के जजों से लेकर देशभर के हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों के आगमन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुटा हैं. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही प्रदेशभर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव और सचिवों के साथ ही कई न्यायिक अधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे है. सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों के ठहरने के लिए पांच सितारा मैरियट और रामबाग होटल में व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.