बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बार होली मुंबई में नहीं बल्कि राजस्थान में मनाई हैं. 17 से 19 मार्च तक वह वे जोधपुर में रही. इस दौरान वह उम्मेद पैलेस में ठहरी थीं. वह यहां पर करीब 40 घंटे से ज्यादा समय गुजारी हैं.
Trending Photos
जोधपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस बार होली मुंबई में नहीं बल्कि राजस्थान में मनाई हैं. 17 से 19 मार्च तक वह वे जोधपुर में रही. इस दौरान वह उम्मेद पैलेस में ठहरी थीं. वह यहां पर करीब 40 घंटे से ज्यादा समय गुजारी हैं. होली के दौरान भी जाह्नवी कपूर जोधपुर ही थी। इस दौरान उम्मेद पैलेस के गुंबद और चांद की एक साथ पिक भी क्लिक की.उम्म्मेद पैलेस के गार्डन में खिले फूलों का भी फोटो शेयर किया.
इस दौरान उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे. जाह्वनी कपूर ने फैंस के साथ खूबसूरत फोटो और रील्स शेयर की. हालांकि, वो यहां किसी शूट के सिलसिले में आई थी.जाह्नवी ने मॉर्निंग वॉक से लेकर डिजाइनर लहंगा में फोटो शूट कर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को तगड़ा झटका, 36 नेता कांग्रेस में शामिल, बोले- CM के विचार से प्रभावित हूं
उन्होंने इस ट्रिप को 40 घंटे राजस्थान में नाम दिया है. 40 घंटे से ज्यादा समय तक जोधपुर में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी ट्रिप के दौरान उन्होंने राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाया. खाने में राजस्थान सब्जियों के जायके का भी स्वाद लिया.
अभी तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो और फोटो
अभिनेत्री ने 9 अलग-अलग फोटो शेयर की हैं. जाह्नवी की इन फोटो को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं. अब तक 10 लाख से अधिक फैंस उनके वीडियो और फोटो शेयर कर चुके हैं. जोधपुर से मुंबई रवाना होने के दौरान भी जाह्नवी कपूर ने फोटो शेयर किया. बॉलीवुड हीरोइन एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मुंबई की फ्लाइट का इंतजार करती पिक भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.