जावेद हबीब ने बताया झड़ते बालों का इलाज, जिससे आने लगेंगे बाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1737008

जावेद हबीब ने बताया झड़ते बालों का इलाज, जिससे आने लगेंगे बाल

Lifestyle News: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने एक वीडियो में झड़ते बालों का इलाज बताया. उन्होंने कहा कि इस उपाय से आपकी बालों की सारी दिक्कत दूर हो जाएंगी. 

जावेद हबीब ने बताया झड़ते बालों का इलाज, जिससे आने लगेंगे बाल

Lifestyle News: आजकल झड़ते बालों से महिला से लेकर पुरुष भी परेशान हैं. इस समस्या के इलाज के लिए लोग घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं, लेकिन लोग ऐसे बहुत कम नुस्खे जानते हैं, जो इस समस्या में कारगर साबित होते हैं. इसी के चलते ऐसा ही एक नुस्खा खुद जावेद हबीब (Jawed Habib) ने अपनाने की सलाह दी है. 

बता दें कि जावेद हबीब एक हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर एक्सपर्ट हैं. जावेद हबीब के मुताबिक, एक सब्जी का रस लगातार लगाने से झड़ते हुए बालों का रामबाण इलाज है. इससे बाल बढ़ने भी लगते हैं और नए बाल आने भी लगते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा! बीएसएफ, आर्मी व एयरफोर्स की हुई बैठक

हाली ही सोशल मीडिया पर जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में वे हाथों में प्याज का रस लिए दिख रहे हैं. जावेद हबीब के मुताबिक, गिरते बालों पर प्याज का रस लगाने से ये दिक्कत दू हो जाएगी और नए बाल उगने लगेंगे. 

उन्होंने कहा कि इस रस को सीधी स्कैल्प पर लगाया जा सकता है. इसे आप अपनी उंगलियों से भी सिर की सतह पर लगा सकते हैं. इसके अलावा आप रूई की मदद से इसे लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर में BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़ा गंदा पानी, डोटासरा बोले- जैसे लोग, वैसा पानी

बालों पर प्याज का रस लगाने से एक नहीं हजारों फायदे हैं. प्याज में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है. प्याज में कैटालीस नामक एंजाइम होता है, जो हाइड्रोजन पैरोक्साइ़ड को ब्रेक लगाता है. इससे बाल नए उगने लगते हैं. 

साथ ही प्याज में सल्फर पाया जाता है. प्याज के रस से पतले बालों, झड़ते बालों आदि से छुटकारा मिलता है. इससे समय से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या भी दूर हो जाती है. 

Trending news