Jhunjhunu: शहीद स्मारक में पूर्व सैनिकों ने मनाया केरन दिवस, 3 शहीद वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1097128

Jhunjhunu: शहीद स्मारक में पूर्व सैनिकों ने मनाया केरन दिवस, 3 शहीद वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

झुंझुनूं में चार राजरिफ आउटराम के पूर्व सैनिकों की ओर से केरन दिवस मनाया गया. कर्नल केके सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

केरन दिवस

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में चार राजरिफ आउटराम के पूर्व सैनिकों की ओर से केरन दिवस मनाया गया. कर्नल केके सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बटालियन के तीन शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. के. ओमप्रकाश महला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहीद सूबेदार विद्याधर की वीरांगना संतोष देवी, कीर्ति चक्र विजेता ह​रिसिंह की वीरांगना भगवती देवी और शहीद राजेंद्र की वीरांगना इंद्रावती का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया. इसके बाद चूरू रोड स्थित अंबेडकर भवन में कैप्टन मोहरसिंह झाझड़िया की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन हुआ. 

यह भी पढ़ें - विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर बोले बृजेंद्र ओला, सदन ना चलने देना जनता के लिए सही नहीं

मुख्य अतिथि कर्नल सिन्हा ने बताया कि 1817 युद्ध में शामिल जवानों ने इस बटालियन की नींव रखी और इसके बाद बटालियन में शामिल जवानों ने हर युद्ध में अपना कौशल दिखाते हुए अब तक एक महावीर चक्र, दो कीर्ति चक्र, चार वीर चक्र, दो शौर्य चक्र, 17 सेना मैडल सहित कुल 152 मैडल मिल चुके है. कार्यक्रम के दौरान सूबेदार सतरूपसिंह, कैप्टन शीशराम, कैप्टन सतीश, कैप्टन सुबेसिंह, कैप्टन शक्तिसिंह, कैप्टन रामफल, हवलदार लोकेंद्रसिंह आदि मौजूद थे. इस मौके पर केके सिन्हा ने यह भी कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नॉर्थ अफ्रीका में एक युद्ध के दौरान बटालियन अदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध को लड़ा था और उसी को याद करते हुए बैटल ऑनर्स डे मनाया जाता है. इस बार झुंझुनू में चार राजरीफ का बैटल हॉनर डे मनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: 1986 में बिजली आंदोलन में शहीद हुए किसान नेता बालूराम का शहादत दिवस मनाया गया

साथ ही उन्होंने कहा कि बटालियन ने हमें पहचान दी है ऐसे अवसरों पर पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और एक दूसरे को आपस में जोड़ते है. साथ ही चेहरों पर गर्व देखने को मिलता है. बटालियन की ओर से दिल्ली, जयपुर, उदयपुर और झुंझुनू में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Report: Sandeep Kedia

Trending news